देवभोग-एम मनु पब्लिक स्कूल में आयोजित साइंस एंव आर्ट एग्जीवेशन में नन्हे छात्रों के तकनीकी प्रस्तुति देख एसडीम बोले आज के बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक है। - state-news.in
ad inner footer

देवभोग-एम मनु पब्लिक स्कूल में आयोजित साइंस एंव आर्ट एग्जीवेशन में नन्हे छात्रों के तकनीकी प्रस्तुति देख एसडीम बोले आज के बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक है।


 देवभोग में संचालित एम मनु पब्लिक स्कूल में आज साइंस एंव आर्ट् एग्जीवेशन का आयोजन किया गया था।जिसमे संस्था के 100 होंनहार छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।पृथ्वी को बचाने ,ट्रैफिक रूल का पालन ,पर्यावरण सुरक्षा संदेश देते मॉडल के अलावा सोलर सिस्टम,गलेसरियस,गणित के सिम्बोल के अलावा कई ज्ञान वर्धक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया था।जिन्हें देखने एसडीएम अर्पिता पाठक, बीइओ डीएन बघेल पहूचे थे।

अफ़सरो के अलावा आये पालक व अन्य अतिथियों ने नंन्हे बच्चों के द्वारा तैयार मॉडल की सराहना किया।ऐसे अभिनव पहल के लिए संस्था के डायरेक्टर हेमंत मिश्रा एवं प्रिंसिपल मांडवी मिश्रा की भी सराहना की गई।एसडीएम ने बेहतर प्रसृतियो को देख कहा की पठन कार्य के अलावा ऐसे ज्ञान वर्धक कार्य ही है जो बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखरता है।इन्हीं छोटे छोटे प्रयासों के जरिये आज के नंन्हे छात्र कल् के लिए महान वैज्ञानिक बनने का रास्ता तय करते हैं।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads