विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य मे हुआ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन - state-news.in
ad inner footer

विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य मे हुआ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन

 


गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को देश की लोक-संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रभात मालिक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन स्थानीय शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में विगत दिवस सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में विकासखण्ड स्तर के विजेता प्रतिभागी दोनों आयु वर्गों में 15 से 40 एवं 40 से अधिक आयुवर्ग में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, तबला वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरतनाट्यम, कत्थक, वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) इसके साथ ही सुआ, करमा नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, पंथी राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेषभूषा), प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो के खिलाड़ी सम्मलित हुए। विभिन्न विधाओं में शासन के द्वारा तय मापदण्ड के आधार पर प्रतिभागियों ने अपना कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, विधायक अमितेश शुक्ल थे l 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने राज्य में पारंपरिक विधाओं के साथ ही संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव की शुरुआत की है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल के प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उपयुक्त मंच मिल रहा है। इसका आयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। जहां सभी विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे है। जो बेहद खुशी की बात है।

वही प्रथम आने वाले युवाओं एवं प्रतिभागियों  को मुख्यअतिथि के रूप में आए प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक  अमितेश शुक्ल के करकमलो द्वारा  शील्ड एवं मेडल से सम्मानित किया l 

शास्त्रय संगीत सुन भावुंक हुए – प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा संगीत की कोई भाषा नहीं होती

युवा उत्सव में कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे द्वारा शास्त्रीय संगीत  में कार्यक्रम किया, बच्चे के गीत को सुन कर प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल बेहद भावुंक हो गये और अपने बचपन के दिनो को याद करते हुए कहा वे रायपुर के रंगमंच हाल में उनकी दोनों बहने शास्त्रीय संगीत  सीखने जाती थी और वे उनके साथ वहाँ ज़ाया करते थे और घंटों शास्त्रीय संगीत  का आनंद लेते थे, ज़िला स्तरीय कार्यक्रम केआर दौरान बच्चे का गीत सुन अपने पुराने दिन याद गए

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन में शामिल होने आए प्रथम पंचायत मंत्री शुक्ला के साथ सेल्फ़ी लेने युवाओं की लग गई होड़

कार्यक्रम समापन के पश्चयत जब प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला जाने लगे एकाएक युवाओं ने उन्हें घेर लिया और सेल्फ़ी लेनें लगे साथ ही श्री शुक्ल ने सभी बच्चों के साथ सेल्फ़ी ली और कहा मुझे एक और कार्यक्रम में जाना है मुझे विलंब भी हो रहा है पर युवाओं के साथ समय बिताना मुझे बेहद पसंद है और युवाओं के साथ रहने से मुझे एक ग़ज़ब की ऊर्जा मिलती है ,ये देश के भविष्य है सभी बच्चों को एक साथ अपने साथ रख श्री शुक्ल ने अपने अन्दाज़ में कहा एक सेल्फ़ी मैं भी लूँगा आख़िर मैं भी तो युवा हूँ l

आयोजन में विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं छात्रावास के छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन सहभागी रहें। आयोजन के सम्पन्न कराने में खेल अनुदेशकों तथा शिक्षकों का विषेष सहयोग रहा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इस माह होने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे

उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ज़िला स्तर पर विजयी होकर संभाग में जाये एवं संभाग के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम,  विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन,जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा, सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम , ओम राठौड़, हाफिज खान, प्रेम सोनवानी ,रमेश मेश्राम, रितेश दीक्षित, केशु सिन्हा,मुकेश रामटेके,बाबा सोनी, जनप्रतिनिधि तथा जिला पंचायत सी ई ओ रोक्तिमा यादव, ए डी एम अविनाश भोई, प्रभारी जिला खेल अधिकारी सुश्री चांदनी कंवर, डॉ आर के तलवरे , पतंजलि मिश्रा,सहित अधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी युवाजन उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads