जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक मे गुँजा रबी फसल मे पानी देने का मुद्दा,व ज़ल जीवन मिशन में घटिया निर्माण का मुद्दा रहा चर्चा की में - state-news.in
ad inner footer

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक मे गुँजा रबी फसल मे पानी देने का मुद्दा,व ज़ल जीवन मिशन में घटिया निर्माण का मुद्दा रहा चर्चा की में

 


 गरियाबंद.जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पुनः सिकासार बांध के पानी का रबी फसल के लिए देने का मुद्दा उठा। जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने बताया कि कल ज़िलाधीश ने जिला कल उपभोक्ता समिति की बैठक में राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला ने रबी फसल हेतु धान के लिये पानी देने की बात कही है और श्री शुक्ल ने फ़िंगेश्वर में भेट मुलाक़ात में मुख्यमंत्री के समक्ष इस माँग को रखी है और कल बैठक में प्रतिनिधि के रूप में  नरेंद्र देवांगन सिकासार के पानी को रबी फसल के लिए देने की माँग की है और उसी आधार पर  लघु सिंचाई योजनाओ की पानी को दलहन तिलहन के लिए और बड़े जलाशय सिकासार के पानी को माँग अनुसार अनुसंशा के लिये सिंचाई मंत्री और राज्य सरकार को भेज दिया गया है। जिसका निर्णय राज्य सरकार करेगी। जिला पंचायत की बैठक में विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन ने ज़ल जीवन योजना में घटिया निर्माण की शिकायत की जाँच ना होना को चिंताजनक बताया और आशंका व्यक्त की जिस पर जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे की जल जीवन जीवन योजना में घटिया निर्माण की शिकायत को सही मानते हुए आरोप लगाया कि इसीलिए जाँच नहीं की जा रही है। अगली बैठक में शिकायत कर्ता के समक्ष जाँच कर जाँच रिपोर्ट बैठक में रखने की बात कही गई। श्री देवांगन ने विधायक अमितेश शुक्ल की ओर से बात रखी की  स्कूलो में बाटे जाने वाले गणवेश को बाहर से  ख़रीदी कर लाने के बजाए उसी ग्राम पंचायत के महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा बनवाया जाये जिस पर अन्य सभी जिला पंचायत सदस्यों ने इसे स्वीकार करते हुए इस पर सहमती जताई। 

      सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी सदस्यों से एजेंडोंवार बैठक प्रारंभ करने कहा जिसके बाद अन्य सभी एजेंडो पर सभी सदस्यों ने चर्चा प्रारंभ की। 

      उक्त बैठक में मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, धनमति यादव, रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, फिरतुराम कंवर, लोकेश्वरी नेताम सहीत सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads