- state-news.in
ad inner footer

 


धमतरी...- शराब पीने के लिए पत्नी ने मना किया तो गुस्साए पति ने मिट्टी तेल डालकर पत्नी का हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं।

प्रार्थी मनीराम ढीमर पिता सरजू निवासी देवरी,थाना भखारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 07-12-22 को इसकी पुत्री मीना ढीमर को आरोपी भानु ढीमर पिता घुनारू ढीमर निवासी भैसबोड,चौकी-बिरेझर के शराब पीने से मना करने की बात पर से मां बहन की अश्लील गली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है कि दिनांक 10-12-22 को  रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट के चंद घंटे के बाद ही आरोपी भानु ढीमर पिता घुनारू ढीमर निवासी भैसबोड को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

उक्त विवेचना कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरी.गोवर्धन सिंह ठाकुर,सउनि.जगदीश सोनवानी,आर.जितेंद्र चंद्राकर, संतोष ध्रुव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads