राजिम 7 जनवरी 2023 भक्त माता राजिम जयंती समारोह के भुनेश्वर साहू बने प्रभारी - state-news.in
ad inner footer

राजिम 7 जनवरी 2023 भक्त माता राजिम जयंती समारोह के भुनेश्वर साहू बने प्रभारी

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा 7 जनवरी 2023 भक्त माता राजिम जयंती समारोह के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू को प्रभारी बनाया गया है एवं सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू जांजगीर को बनाया गया है जयंती समारोह के प्रभारी के मार्गदर्शन एवं निर्देश में तैयारियां प्रारंभ हो गया है राजिम माता के संदेश पत्रक समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स की तैयारी हो रहा है साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए मिडिया प्रबंधन विज्ञापन आदि विषयों पर विचार विमर्श प्रभारी श्री भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में होगा जयंती समारोह के प्रचार प्रसार के लिए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति को जिम्मेदारी दी गई है प्रचार प्रसार के लिए दो रथ निकाला जाएगा प्रचार गरियाबंद महासमुंद धमतरी एवं रायपुर जिला के 50 किलोमीटर के क्षेत्र अंतर्गत प्रचार प्रसार किया जाएगा इस हेतु साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं संरक्षक डॉ महेन्द्र साहू अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक तैयारी मे लग गए हैं एवं 7 जनवरी को भव्य शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही जिला साहू संघ गरियाबंद को जयंती समारोह के लिए चावल एवं आर्थिक अनुदान तथा भोजनालय व्यवस्था एवं मंच की जिम्मेदारी सौंपी गई है जयंती समारोह की तैयारी संबंधी आवश्यक कार्यवाही प्रभारी श्री भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है राजिम भक्तिन माता समिति क्षेत्र अंतर्गत जिला साहू संघ गरियाबंद धमतरी महासमुंद रायपुर ग्रामीण में व्यापक प्रचार प्रसार शुरू हो गया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads