ऑपरेशन मुस्कान: धमतरी पुलिस ने एक साल में 58 अपहृत बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द....।
धमतरी- धमतरी पुलिस ने पिछले 1 साल में 58 अपहृत बालक/बालिकाओ को बरामद किया और उनके परिजनों को सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार वर्ष -2022 में धमतरी जिले के थानों में दर्ज धारा 363 भादवि.के प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिका की पतासाजी हेतु धमतरी पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् धमतरी पुलिस के अधि./कर्म. द्वारा धमतरी एवं अन्य जिलों सहित अलग-अलग राज्यों में टीम भेजकर कुल 58 अपहृत बालक/बालिका को बरामद किया गया।
जिसमें इस वर्ष के 10 बालक तथा 44 बालिका शामिल है इसके अतिरिक्त पूर्व वर्ष के 01 बालक और 03 बालिका कुल 11 बालक 47 बालिका टोटल 58 को दस्तयाब किया गया है। इसके साथ ही कुछ बालक/बालिका को अन्य राज्यों में टीम भेजकर से बरामद कर समस्त बालक/बालिका को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
जिसमें सर्वाधिक दस्तयाबी थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा 13 बालक/बालिका की दस्तयाबी की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग अलग राज्यों में टीम भेज कर लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिका को दस्तयाब किया जा रहा है।