गरियाबंद जिले से संयुक्त संचालक ने मंगवाई शिक्षाकर्मियों की सर्विस बुक जिनकी नियुक्ति ,2004 से 2007 तक जानकारी मंगाई गई है 13 दिसम्बर तक , सीएम से गरियाबन्द दौरे के दौरान किया गया था फर्जी शिक्षा कर्मियों पर कार्यवाही की मांग,
गरियाबंद। संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने गरियाबंद जिले तीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,गरियाबंद, मैनपुर, छुरा से निम्न जानकारी मंगवाई है जिसे फर्जी शिक्षक प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है आपके ब्लॉक में वर्तमान में कार्यरत सहायक शिक्षक (एल.बी.) की जानकारी, जिनकी नियुक्ति वर्ष 2004 से 2007 के बीच में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप में हुई है, नीचें दिये गये प्रपत्र में तत्काल इस कार्यालय को दिनांक 13.12.2022 को अपने कक्ष लिपिक के समयाअवधि में हस्ते उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी अति महत्वपूर्ण है उपलब्ध न होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। आपको बताना चाहेंगे कि भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबन्द जिले के दौरे में आये थे तभी फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था जिसके बाद अब जानकारी मांगी गई है। 13 दिसम्बर तक जिससे अब लोगो में कार्यवाही होने की उम्मीद भी जगी हुई है।बहर हाल सूची क्यो और किसलिए मंगाया गया है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा ।