दीपक टिकरिहा नियुक्त किये गए भाटापारा कृषि उपज मंडी समिति भारसाधक समिति सदस्य । - state-news.in
ad inner footer

दीपक टिकरिहा नियुक्त किये गए भाटापारा कृषि उपज मंडी समिति भारसाधक समिति सदस्य ।

 

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा अध्यक्ष दीपक टिकरिहा को भाटापारा कृषि उपज मंडी भारसाधक समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है बता दे पेशे से कृषक दीपक समाजिक गतिविधियों के साथ ही कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता है ।जिनका प्रतिफल उन्हें मिला और निपनिया निवासी तुलाराम यादव के निधन के पश्च्यात रिक्त हुए पद पर दीपक टिकरिहा के नियुक्ति का आदेश संचालक कृषि विपणन रायपुर ने जारी किया और नियुक्ति पत्र कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने दीपक टिकरिहा को प्रदान कर बधाई दी है ।नियक्ति पश्चायत भाटापारा आगमन पर मनवा कुर्मी समाज के सामाजिक जनो सहित राजनैतिक व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी है जिसमे व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा,जितेंद्र नायक ,अखिलेश आडिल,अभिनव यदु,क्रांति साहू,संदीप परगनिहा,संतोष नायक ,गजाधर वर्मा ,मोहन वर्मा ,भूषण वर्मा ,कृष्ण कुमार वर्मा युवा अध्यक्ष प्रशांत वर्मा,अशोक ध्रुव आदि शामिल है ।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads