कोपरा में हर घर पहुंचेगा पानी जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किया भूमिपूजन कर रखी पानी टंकी सहित पाइप लाइन विस्तार कार्य की नींव - state-news.in
ad inner footer

कोपरा में हर घर पहुंचेगा पानी जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किया भूमिपूजन कर रखी पानी टंकी सहित पाइप लाइन विस्तार कार्य की नींव

ग्राम पंचायत कोपरा में योजना जल जीवन मिशन के तहत आज जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने ग्राम कोपरा में 6740 मीटर पाइप लाइन

100 किलो लीटर की दो उच्च स्तरीय टंकी 1583 नल कनेक्शन की 4234000 लागत से बनने वाले पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार कार्य का बुधवार को कोपरा में पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नारियल तोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल की उस सोच को प्रदर्शित करता है, कि एक आम नागरिक का जीवन स्तर कैसा होना चाहिए।

भूमि पूजन कार्यक्रम में योगेश साहू( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर), ओंकार सिंह ठाकुर (प्रशासनिक महामंत्री), ठाकुर राम साहू, योगेश्वरी साहू (सरपंच), राजेश यादव (उपसरपंच) डॉ. रमेश साहू (ब्लॉक उपाध्यक्ष) एवं उपस्थित पंचगण- भुवन पटेल, शंकर पुरैना, दुलेश्वरी तारक, पुन्नीबाई, डोमेश्वर यादव, यामिनी साहू , उषा साहू , मोहन चौहान, वासुदेव तारक, किशन लाल साहू (सचिव), उक्त ग्राम वासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads