आईएसबीएम विवि द्वारा शैक्षणिक भ्रमण - state-news.in
ad inner footer

आईएसबीएम विवि द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

 

छुरा-आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) के फार्मेसी संकाय द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक यात्रा कराया गया।‌ औद्योगिक यात्रा फार्मेसी शिक्षा का एक अभिन्न अंग हैं और यही वह अनुभव है जो छात्र-छात्राओं  को विभिन्न उद्योगों के उत्पादन के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। उक्त यात्रा में छात्र -छात्राओं को काम करने के तरीके और रोजगार के माध्यम से व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा, यह अकादमिक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

पारले जी का पहला प्लांट  1929 में स्थापित  किया गया था। गणेश बेकर्स प्रा. लिमिटेड रायपुर, अच्छी तरह से डिजाइन और समन्वित किया गया था। हमारे भविष्य के फार्मसिस्टों / केमिस्ट को कच्चे माल की क्वालिटी , मिंक्सिंग फूड प्रोसेसिंग कौशल में सुधार करने के उद्देश्य से, फार्मेसी संकाय के बी. फार्मेसी और डी  फार्मेसी  के छात्र -छात्राओं के लिए पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री  रायपुर में एक दिवसीय औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया ।  फैक्ट्री के मैनेजर नवीन सिंह जी,ने छात्र -छात्राओं का भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन किया। उन्होंने पारले उद्योग पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की जिसमें उत्पादन के कामकाज की व्याख्या की गई और फैक्ट्री के कामकाज और इसके उत्पादन से संबंधित एक अंतर्दृष्टिपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें उच्चतम स्वच्छता मानकों का पालन करने वाले संयंत्र का स्वचालन भी शामिल है। डॉक्यूमेंट्री का छात्र -छात्राओं के लिए लाभकारी एवं प्रेरणादायक था। उन्होंने संक्षेप में कंपनी के विविध कार्यों का भी वर्णन किया और उत्पाद के बाजार हिस्से पर भी प्रकाश डालते हुए छात्र -छात्राओं के जिज्ञासा को शांत किया गया। छात्र -छात्राओं को पारले वेफर्स और स्वादिष्ट कैंडीज के पैकेट दिए गए। सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तथा समस्त प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं अकादमिक अधिष्ठाता ने यात्रा हेतु आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads