छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का उदय शिविर हुआ सम्पन्न,राजा देवांगन को सर्वश्रेष्ठ जिलाध्यक्ष अवार्ड मिला.....।
धमतरी-13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक एनएसयूआई का प्रदेश स्तरीय उदय शिविर अग्रसेन धाम रायपुर में आयोजित हुआ ।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर उदय शिविर का शुभारंभ किया गया। एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया एवं राज्यकीय गीत गाकर उदय शिविर का आगाज किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मुख्य मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग द्वारा उदय शिविर में गर्मजोशी से एनएसयूआई के समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रदेश के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। तीन दिवसीय उदय शिविर के दूसरे दिन प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त पदाधिकारी को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया तथा उनके लाभ और सावधानियाँ बताई गईं।
उदय शिविर के द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को से चर्चा कर सम्बोधित किया साथ मे एनएसयूआई सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन कर पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।उदय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदि उपस्थित हुए और भूपेश सराकार के विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उदय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व आई. टी.सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा उपस्थित हुए। एवं सोशल मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी । तीन दिवसीय उदय शिविर के तीसरे और अंतिम दिवस समस्त पदाधिकारी के द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकाला गया और मानव श्रृंखला बनाकर समाज को एकजुट होने का संदेश दिया ,उसके बाद मंत्री अमरजीत भगत ने पदाधिकारियों से चर्चा की ।
प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ संगठन के लिये कार्य करने वाले पदाधिकारी का सम्मान किया गया। जिसमें धमतरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन को सर्वश्रेष्ठ जिलाध्यक्ष के रूप में सम्मानित प्रदेशाध्यक्ष ने सम्मानित किया ।
शिविर में धमतरी से प्रदेश महासचिव जलील अहमद,प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी,प्रदेश संयुक्त महासचिव ऋषभ यादव,प्रदेश सचिव योगेश साहू,प्रदेश सचिव पारसमनी साहू,प्रदेश सहसचिव गीतेश साव,विधानसभा अध्यक्ष धमतरी शुभम साहू,विधानसभा अध्यक्ष सिहावा अंकुश देवांगन, विधानसभा अध्यक्ष कुरूद लक्ष्मण साहू उपस्थित हुए ।