दो अन्तर्राजीय हीरा तस्कर को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार.... 11 नग हीरा बरामद....। - state-news.in
ad inner footer

दो अन्तर्राजीय हीरा तस्कर को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार.... 11 नग हीरा बरामद....।

 


धमतरी- धमतरी पुलिस ने हीरा की तस्करी करने वाले दो युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 हजार रूपये क़ीमत की 11 नग हीरा जब्त किया है। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम करने सायबर टीम व बोराई पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबुत करने एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था।

मुखबीर सूचना पर मैनपुर बनियाडीह तिराहा मोड थाना बोराई जिला धमतरी में घेराबंदी किया। थोडी देर बाद एक मो.सा. यूनीकार्न OD24R9399 में दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम 01 साधन मण्डल पिता पुनी मण्डल उम्र 40 वर्ष साठ कचनापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (उडिसा)। 02 सुभ्रत कर्मकार पिता दुलाल कर्मकार उम्र 33 वर्ष सा० छाताबेडा थाना रायघर जिला नवरंगपुर ( उडिसा) का होना बताये। मो.सा.एंव दोनों व्यक्ति का तलाशी लिया गया।

जिसमें साधन मण्डल के जेब से सफेद रंग के पॉलिथिन में कागज से लिपटा 11 नग छोटे बड़े आकार के बेसकीमती हीरा जैसा रत्न वजनी 0.1760 mg कीमती करीबन 20,000 /-रूपया एव मो.सा.यूनीकार्न OD24R9399 कीमती 15,000/- टोटल जुमला लगभग 35000/-रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपियों ने हीरे को बेचने के लिए उडिसा की ओर से रायपुर ले जाना बताये।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41 (1+4 ) द०प्र०स० / 379 भादवि का पाये जाने से इस्तगाशा क.01/22 कायम कर कर विवेचना में लिया गया। एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग सायबर प्रभारी नरेश बंजारे,सउनि.अनिल यदु प्र.आर.देवेन्द्र राजपूत, आर.कमल जोशी,आनंद कटकवार,विरेन्द्र सोनकर,धीरज डडसेना,युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी, एंव थाना बोराई से प्रआर.सीताराम नारंग, शिवशंकर ठाकुर,आरक्षक किशन सोनकर,टिकेश्वर मरकाम हरीश नेताम,पुनसिंह साहू,जितेन्द्र कोर्राम,गुलशन कुमार ध्रुव सराहनीय योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads