छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा निकाली गई सामाजिक सदभावना यात्रा आज कोपरा पहुची,जहाँ भब्य स्वागत किया गया
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा धर्म नगरी राजिम से सामाजिक सदभावना यात्रा निकालकर सर्व समाज को एकजुट करने को कोशिश की गयी है सामाजिक न्याय प्रणाली को सरल बनाने समाज मे व्याप्त कुरीतियों के प्रति जनजागरण करने की कोशिश छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सम्मानीय अध्यक्ष टहल सिंग साहू ने समाज को लेकर बहुआयामी सोच की शुरुआत भगवान राजिम लोचन का दर्शन व पूजा अर्चना कर सामाजिक सदभावना यात्रा का आगाज किया जो आज जिले के कोपरा गाँव पहुँचा जहाँ सदभावना रथ का स्वागत करते हुए रामजानकी मंदिर ले जाया गया जहाँ पूजा अर्चना पश्चात रथ को आगे रवाना किया गया। सदभावना यात्रा का मकसद समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म कर समाज को सही दिशा में लेकर जाना है। जैसे मृतक भोज, दहेज़ प्रथा, सामाजिक बहिष्कार जैसे कुरीतियों को दुर करना, धर्मान्तरण के विरुद्ध सामाजिक चेतना जागृत करना नशामुक्त समाज बनाने, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु जनजागरण लाने, समाज मे नारी शिक्षा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा नारी सम्मान को महत्व देना विधवा पुनर्विवाह एवं विधवा माताओं के प्रति सम्मान का भाव स्थापित करने का उद्देश्य भी है।छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों के जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन कर उनकी गौरव गाथा से भावी पीढ़ी को प्रेरित करने समाज मे उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करने सहित कई महत्पूर्ण बिंदुओं पर समाज में जागरूकता लाने के लिए सभी के मन में सद्भावना हो इसी उम्मीद के साथ सामाजिक सदभावना यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पदाधिकारियों के साथ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू दीपक ताराचंद साहू ,नारायण साहू जिला अध्यक्ष ,लाला साहू मंदिर समिति अध्यक्ष, डॉ रामकुमार साहू राजेश साहू, ,कमलेश साहू कोपरा परिछेत्र अध्यक्ष, सरंछक श्यामसुंदर साहू,यशवंत साहू , चन्द्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य,चंदन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोठ,थनेश्वर साहू ,नारायण साहू अध्यक्ष कोपरा ,मदन साहू,लाला साहू जीवन साहू ,वीरेंद्र साहू, आनंद साहू शिव साहू लोकनाथ साहू मोहन साहू शिवनंदन साहू राधे साहू देवी साहू मोहन साहू भोज साहू खेलु साहू,निलेश्वरी साहू रमा साहू, वीरेंद्र साहू ,रामाशीष साहू होरी लाल साहू, नारायण साहू,साहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।