राजिम में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन
माँ जगदम्बा भावनी की शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राजिम गरबा परिवार द्वारा तीन दिवसीय भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,पूरे राजिम क्षेत्र में बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का मौहोल है,दूर दराज से लोग गरबे का आनन्द लेने आ रहे,सभी माताओं बहनों के बहुत ही हर्ष है,राजिम के युवाओं द्वारा यह सुंदर आयोजन किया जा रहा है,नगर के सभी गणमान्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर रहे है, इस गरबे के शिल्पी एवं कार्यक्रम के संयोजक मयंक मराठा जी ने सभी युवाओं के साथ जोड़ राजिम गरबा परिवार की रचना की,
मयंक मराठा जी ने बताया कि राजिम के युवाओं को हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए एवं एक अच्छे धार्मिक वातावरण के निर्माण हेतु यह एक छोटा सा प्रयास है।
गरबा परिवार सदस्य आयुष तिवारी ने बताया कि इस तीन दिवस के गरबा आयोजन में हमारे नगर राजिम में बहुत ही हर्ष का मौहोल है,माताओं बहनों द्वारा आदि शक्ति माँ भावनी की आराधना कर,आरती पूजन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।
गरबे में मुख्य अतिथि के रूप मे संतोष उपाध्याय (पूर्व विधायक राजिम विधानसभा) जी रहे,उपाध्याय जी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है,हमको अपनी संस्कृति के प्रति जागरक होने की आवश्यकता है,उपाध्यय जी ने मयंक मराठा एवं उनके गरबा परिवार के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रामकुमार साहू जी(पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गरियाबंद),विशेष अतिथि के रूप में कमल सिन्हा जी (मंडल अध्यक्ष भाजपा राजिम),रिकेश साहू जी (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो),मनोज देवांगन जी (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा),मोहनीश सिंह ठाकुर(मोनू) (मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो),युगल किशोर साहू जी(संचालक मातोश्री इण्डस्ट्रीज,बरभांठा),रोहित साहू जी(जिला पंचायत सदस्य),श्री मति अनिता पूरण यादव जी(मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा),सीमा शर्मा( अध्यक्ष महिला मण्डल ब्राम्हण समाज राजिम),प्रीति पांडेय ( समाज सेविका )संजय सोनकर जी,पूरण यादव जी मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जय शर्मा ने किया। डिकास देवांगन ने कहा कि इस तीन दिवस गरबा ने राजिम -नवापारा के व्यापारी वर्ग का भी भरपूर सहयोग हमे प्राप्त हुआ,गरबा में तीनों दिन अलग अलग प्रकार के पोशाकों में गरबा करने हेतु माताओ बहनों के लिए चयन किया गया,जिसमे छत्तीसगढ़ पारम्परिक वेश भूषा, गुजरती,मराठी, बंगाली संस्कृति में रखा गया है,धर्म नगरी राजिम के युवाओं द्वारा आयोजित इस गरबा महोत्सव से राजिम क्षेत्र में लंबे समय के बाद इतना सुंदर आयोजन ,उमंग,उत्साह देखने को मिल रहा है,राजिम नगर में काफी हर्ष का मौहोल बना हुआ है।
इस आयोजन में योगेश सागर,कुंदन सोनकर,सोनू सोनकर,शीतल सिन्हा, शाहिल महाड़िक,मोनू ठाकुर,मोंटू सोनकर,गीतेश वर्मा,सोनू सोनकर ,राजा साहू,विप्लव गोस्वामी,,शाहिल शर्मा,यीशू सिन्हा,सिद्धू राजपूत,लक्की मराठा,गौरव राव,एवं गरबा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।