धारदार चाकू लेकर घूम रहा था युवक...पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा... कोतवाली एवं सायबर पुलिस द्वारा की गई आर्म्स एक्ट के तहत संयुक्त कार्यवाही....। - state-news.in
ad inner footer

धारदार चाकू लेकर घूम रहा था युवक...पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा... कोतवाली एवं सायबर पुलिस द्वारा की गई आर्म्स एक्ट के तहत संयुक्त कार्यवाही....।

 

धमतरी- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्यवासिनी वार्ड से पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया हैँ।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानें क्षेत्रों में चाकू बाजों एवं बटंची चाकू एवं धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी जा रही है।

इसी दरम्यान में एक आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई है।

01नरेन्द्र बावने पिता स्व.शिवाजी  बावने उम्र 29 वर्ष साकीन विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी।

इसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

शहर में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जा रहे हैं।

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध नजर रख आगे भी कार्यवाही किया जायेगा।यदि कोई ऑनलाईन बटंची मंगा चुके हैं वो स्वतः थाने में लाकर जमा करा सकते हैं। त्योहार पर मद्देनजर रखते हुए असामाजिक तत्वों बदमाशों,बटंची चाकू बाजों के उपर नजर रखी जा सके।

इसके लिए सीसीटीवी के माध्यम से एवं सायबर टीम एवं थानें के पुलिस बल सिविल कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात किया गया था। 

ताकि किसी प्रकार का चाकू बाजी एवं उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी नरेश बंजारे,कोतवाली से उनि.चंद्रकांत साहू,सउनि. जी.आर साहू, एवं सउनि.अनिल यदु,प्रआर.देवेंद्रराजपूत,आर.आनंआर.आनंद कटकवार,युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी,वीरेंद्र सोनकर,झमेल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads