खल्लारी पुलिस ने आवारा कुत्तो के चंगुल से हिरण के बच्चे को बचाया...प्राथमिक उपचार कर..वन विभाग के सुपुर्द किया...। - state-news.in
ad inner footer

खल्लारी पुलिस ने आवारा कुत्तो के चंगुल से हिरण के बच्चे को बचाया...प्राथमिक उपचार कर..वन विभाग के सुपुर्द किया...।

 


धमतरी- खल्लारी पुलिस ने आवारा कुत्तो के चंगुल से हिरण के बच्चे को बचाया है।

कल दिनांक  12-09-22 को शाम करीब 5:00 बजे आवारा कुत्ते के झुंड द्वारा एक जंगली हिरण के बच्चे को शिकार करते हुए घायल कर दिया था। जिसे खल्लारी पुलिस द्वारा बीच-बचाव कर खल्लारी कैंप लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। एवं वन विभाग को सूचित कर सुपुर्द नामें पर वन विभाग के रेंजर बीएस राजपूत साहब को सुरक्षित सुपुर्दनामा में दिया गया।


उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के साथ साथ अच्छे कार्य किये जाने के लिए  समय-समय पर प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया जा रहा है। 

उक्त कार्य में थाना खलारी के थाना प्रभारी गेंद लाल साहू,सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी,आरक्षक तेजराम,गिरधारी निषाद प्रफुल्ल रात्रे, नीरज छतरी का सराहनीय भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads