मर्डर का खुलासा:-उधार का पैसा वापस मांगना युवक को पड़ा महंगा,पीट-पीट कर उतारा था मौत के घाट..….चार युवक गिरफ्तार.….एक विधि से संघर्षरत बालक भी रहा शामिल - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

मर्डर का खुलासा:-उधार का पैसा वापस मांगना युवक को पड़ा महंगा,पीट-पीट कर उतारा था मौत के घाट..….चार युवक गिरफ्तार.….एक विधि से संघर्षरत बालक भी रहा शामिल

 


धमतरी- सिहावा पुलिस ने पेटी ठेकेदार के हत्या का खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

थाना सिहावा क्षेत्र  में एक अज्ञात लाश जिसके गला,सिर मुँह में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी ठोस वस्तु से सांघातिक हमला करने से मृत्यु होना प्रतीत होने से तत्काल मौके पर डाग स्काट धमतरी तथा फारेंसिक टीम रायपुर से घटना स्थल का बारीकी मुआयना किया गया।

मृतक की पहचान ग्राम मोदे थाना नगरी निवासी ज्योति प्रकाश साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई। बाद सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग जॉच पर से अपराध कमांक 144 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता की मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। टीम के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्धों से पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान ज्ञात


हुआ कि मृतक ज्योति प्रकाश साहू जो पेटी ठेकेदारी का काम करता है और ब्याज में पैसे देता है। मृतक ने ग्राम सिरसिदा निवासी लोकेश कुमार टोंडरे को भी 12,50,000/- रूपये ब्याज में दिया था। जिस पर लोकेश कुमार टॉडरे पिता कैलाश टोंडरे उम्र 29वर्ष निवासी ग्राम सिरसिया थाना सिहावा,जिला धमतरी को कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बताया कि उसका ग्राम सिहावा नगरी रोड में नेथ मोबाईल के नाम से मोबाईल का दुकान है। और वह मृतक ज्योति प्रकाश साहू से आज से करीब 9-10 माह पूर्व मिला था। लोकेश टोंडरे अपना दुकान का बढ़ाना चाहता था। उसको पैसे की जरूरत थी।जिस पर लोकेश टोंडरे द्वारा ज्योति प्रकाश साहू पार्टनरशिप में दुकान चलाने की बात कहकर 10,00,000/- रूपये ( दस लाख ) लिए और बिक्री में आधा - आधा हिस्सेदारी की बात की गई। फिर करीब ढाई माह बाद मृतक ज्योति प्रकाश ने लोकेश टॉडरे को 2,50,000/- रूपये ( ढाई लाख ) और दिए फिर उस दौरान लोकेश टॉडरे को व्यापार में नुकसान होने से ज्योति प्रकाश ने पार्टनरशीप में नहीं रहने की बात कहते हुए अपना पैसे का वापस मांगा। और पैसा वापस नहीं होने से दस प्रतिशत ब्याज देने के लिए लोकेश टोंडरे को बोला जिस पर लोकेश टोंडरे ने मृतक ज्योति प्रकाश से हर महीने एक लाख रूपये देने की बात कही और एक लाख में से 50,000/- रू मूलधन में कटौती करने और 50,000/- रूपये को ब्याज के रूप में रखने को कहा गया। और लोकेश टोंडरे मृतक ज्योति प्रकाश को हर माह एक लाख रूपये 06माह तक दिया। मृतक ज्योति प्रकाश उक्त पैसे को अपने दिये गये 12.50,000/- रूपये का पैसा का ब्याज समझता था। और मृतक ज्योति प्रकाश साहू अपना पूरा पैसा लोकेश टोंडरे से मांगता था। जिस पर लोकश टोंडरे मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। और मृतक ज्योति प्रकाश को रास्ते से हटाने की बात सोची और अपने पारिवारिक रिश्तेदार मुंगेली निवासी विधि संघर्षरत बालक को सारी बात बताई और बोला कि ज्योति प्रकाश साहू को किसी तरह रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रूपये दूंगा बोला इतने में विधि संघर्षरत बालक बोला आपका काम हो जायेगा।

फिर घटना के करीब आठ दिन पहले विधि विरुद्ध बालक मुंगेली से ग्राम शिरसिदा लोकेश के घर आया। और ज्योति प्रकाश साहू के हत्या करने की प्लान बनाया। और विधि


संघर्षरत बालक ने अपने परिचित के ग्राम बोधापारा थाना लालपुर जिला मुंगेली निवासी अमर सिंग को फोन कर काम के बारे में बताया। जिस पर अमर सिंह काम हो जायेगा बोलने पर उसके सिहावा आने के लिए अमरसिंग को दो हजार रूपये फोन पे के माध्यम से लोकेश टोंडरे ने ट्रांस्फर किया फिर दिनांक 01.09.22 को अमर सिंह सिहावा आ रहा हूँ। बोलकर अपने अन्य साथी ग्राम सूखाताल थाना लालपुर जिला मुंगेली निवासी प्रदीप कुमार को साथ लेकर बस से शाम करीब 6.00 बजे सिहावा आया। फिर विधि संघर्षरत बालक अपने साथी अगर सिंह और प्रदीप कुमार के साथ सिहावा के शीतला मंदिर के पास जाकर रुके थे। फिर लोकेश भी वहां आया और करीब एक घण्टा रुककर आपस में हत्या को अंजाम देने की बात कर इत्या करने बाद दो लाख रूपये में सौदा हुआ। फिर लोकेश टोंडरे उन लोगों को शीतला मंदिर के पास रोड से करीब जंगल मे से छोड़कर ज्योति प्रकाश को लाने के लिए निकल गया। फिर विधि संघर्षरत बालक सिहावा के शराब दुकान से शराब लेकर आया। और अमर सिंग और उसके साथी प्रदीप कुमार के साथ पीने बैठ गया ।

फिर कुछ समय बाद लोकेश टोंडरे मृतक ज्योति प्रकाश साहू को लेकर जैसे ही सिहावा से नगरी रोड शीतला मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे में पहुंचे तब पूर्व सुनियोजित साजिश के तहत् चारों ने मिलकर पूर्व से रखे क्रिकेट के गेट फावड़ा में का बेट से मृतक के सिर चेहरा में गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या कर दिये ।

बाद आरोपीगणों को हिरासत में लेकर बारीकी से लेकर पूछताछ करने से अपना जुर्म कबूल किये । 

घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बेट,फावड़ा में लगाने का बेट एवं मृतक के टूटे हुए मोबाईल जप्त किया गया है । 

आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।

आरोपीगण-: 01.लोकेश कुमार टोंडरे पिता कैलाश टोंडरे उम्र 29 वर्ष साकिन सिरसिदा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ० ग०) , 

02.अमरसिंग जांगड़े पिता हेमंतदास जांगड़ें उम्र 48 वर्ष साकिन बोधापारा थाना लाल पुर जिला मुंगेली 

03.प्रदीप कुमार पाटले पिता प्रेमनारायण पाटले उम्र 40 वर्ष साकिन सुखाताल थाना लाल पुर जिला मुंगेली,तथा

04. विधि से संघर्षरत बालक ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक लेखराम ठाकुर ,उप निरीक्षक रमेश साहू ,सउनि.राधेश्याम बंजारे,सउनि पी.एन.ध्रुव,व प्रआर.लक्ष्मीनाथ निर्मलकर ,दीनु माकण्डे ,आर.सुरेन्द्र डडसेना,भुपेन्द्र पदमशाली,हरिशंकर सिन्हा,योगेश सोम,रविकांत चेलक, संजय सोम का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer