राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कोपरा में स्वच्छता का अद्भुत कार्य किया जा रहा है - state-news.in
ad inner footer

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कोपरा में स्वच्छता का अद्भुत कार्य किया जा रहा है

 

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कोपरा में स्वच्छता का अद्भुत कार्य किया जा रहा है। निरंतर प्रयासों से आगे बढ़ती युवा मितान क्लब के सदस्य आज ग्राम कोपरा में हवा का रुख ही बदल दिये जनपद उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में  युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों ने  स्वच्छता का बेमिसाल अभियान चलाया निरंतर प्रयासों से आज ग्राम कोपरा के शीतला मंदिर समिति ग्राम पंचायत कई दफा चक्कर काट चुकी  थी व प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया था लेकिन स्थितियां नहीं सुधर पाई शीतला मंदिर समिति व अन्य समितियों ने जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू  के पास यह बात रखी तथा स्थितियों से अवगत कराया उपाध्यक्ष ने  तत्काल नवगठित युवा मितान क्लब के टीम को लेकर प्रथम दिन मां शीतला मंदिर पहुंच मार्ग में विगत 9 माह से पड़े विशाल कचरे के ढेर को मिलकर साफ किया वह द्वितीय दिन जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से रास्ते से लेकर शीतला मंदिर प्रांगण तक सफाई किया गया इसी क्रम मे गांव के प्रमुख स्थल शिव चौक मे विगत कई महीनों से कूड़ेदान के  कचरे के ढेर को भी साफ सफाई किया गया का इसी कड़ी में गांव के धार्मिक स्थल गायत्री मंदिर , देवी स्थल  - भाटापारा एवं कोपेश्वर नाथ पहुंच मार्ग मैं गांव के इन सभी धार्मिक स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया  जिसमें जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू जी का सभी सदस्यों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस कड़ी में युवा मितान क्लब के अध्यक्ष - विक्रम साहू ,सचिव- लिलेश साहू  कोषाध्यक्ष - दीपक सेन जी, उपाध्यक्ष- गौरव साहू महिला उपाध्यक्ष- दिलेश्वरी पटेल सह सचिव - खुमेश निषाद , शीतला विकास समिति के सदस्य - महेश्वर सिंह चौहान, चेतन पटेल ,जीवन निषाद एवं सभी सदस्य तथा महामाया स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य साथ ही नारायण साहू (पूर्व जनपद सदस्य) अवध सिन्हा, दिलीप वर्मा, रामगुलाल तारक, बिहान समूह स्वच्छता प्रभारी योगेश्वरी साहू  विशेष सहयोगी के रुप में कृष्णानंद सेन, कमलेश्वर सिन्हा, नंदू सिन्हा तथा युवा मितान क्लब के सदस्य विक्रम सिन्हा , गौरव राजपूत ,शेखर प्रजापति,  रूपेश साहू, नूतन सिन्हा ,सनत सिंहा , श्रवण साहू, गुलाब तारक, गौकरण तारक , वाशु ध्रुव , अकाश यादव, वासुदेव तारक एकांत सेन, डेविड निर्मलकर, थनेश पटेल आदि युवा साथियों ने एवं ग्राम वासियों ने इस सफाई अभियान में विशेष सहयोग किया





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads