विधायक अमितेश शुक्ला ने पेड़ के नीचे बने चबूतरे में बैठ आमजन राजीव युवा मितान के सदस्यों से किया मुलाकात - state-news.in
ad inner footer

विधायक अमितेश शुक्ला ने पेड़ के नीचे बने चबूतरे में बैठ आमजन राजीव युवा मितान के सदस्यों से किया मुलाकात

 


विधायक अमितेश शुक्ला ने पेड़ के नीचे बने चबूतरे में बैठ आमजन राजीव युवा मितान के सदस्यों से किया मुलाकात बीते दिन प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं वर्तमान विधायक माननीय अमितेश शुक्ल जी का एक दिवसीय कोपरा पांडुका का आगमन पर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू के मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान  क्लब के साथियों ने माननीय विधायक महोदय जी का आतिशबाजी कर जोशीला स्वागत किया गया इसी बीच रोड किनारे पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर सादगी पूर्ण तरीके से बैठकर माननीय विधायक महोदय जी ने आमजन व मितान क्लब के सदस्यों से भेंट मुलाकात किया तथा विभिन्न विषयों पर चर्चाएं किये इसी बीच जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू व युवा मितान के सदस्यों क्षेत्रवासियों ने कोपरा में आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुलवाने के लिए माननीय विधायक जी को मांग पत्र सौंपे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विक्रम साहू ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व माननीय विधायक महोदय जी का धन्यवाद ज्ञापित किया जो सभी वर्ग के विकास के साथ साथ गांव में युवाओं को युवा मितान क्लब के रूप में संगठित करने व शासन प्रशासन के साथ जुड़कर काम करने तथा युवाओं को संस्कृति ,सामाजिक तथा खेलकूद, पर्यावरण, स्वच्छता सहित विभिन्न गतिविधियों से आगे बढ़ने का एक नया औसर प्रदय किया इस कड़ी मे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विक्रम साहू उपाध्यक्ष गौरव साहू सचिव लीलेश साहू कोषाध्यक्ष दीपक सेन महिला उपाध्यक्ष दीलेश्वरी पटेल सह सचिव खूमेश निषाद अजय साहू वेद प्रकाश साहू केजू साहू अशोक साहू नेमी सिन्हा गौरव ठाकुर योगेश्वरी साहू संतु साहू वेद प्रकाश साहू गौकरण तारक विक्रम सिन्हा सनत सिन्हा श्रवण साहू वासु ध्रुव अकाश यादव ओगू ध्रुव गुलाब तारक नेतराम साहू अशोक पटेल आदि सभी सदस्य वह ग्रामवासी उपस्थित रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads