पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया कुरूद का आकस्मिक निरीक्षण....लंबितअपराध,शिकायत,समंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश.....। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया कुरूद का आकस्मिक निरीक्षण....लंबितअपराध,शिकायत,समंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश.....।

 

धमतरी- आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने थाना कुरूद के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। 

यहां उन्होंने थाना का आकस्मिक निरीक्षण किए जिसमें लंबित अपराध, लंबित मर्ग ,लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित संमस वारंट का निरीक्षण किये।  समंस वारंट रजिस्टर का अवलोकन कर पेंडेंसी पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तामिली कराने के सख्त निर्देश दिए।

सभी थाना प्रभारियों को समीक्षा बैठक में लंबित अपराध,मर्ग, शिकायत,संमंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश दिया गया। एवं अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कुरूद अनुभाग के थानें में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

साथ ही पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थानें/चौकी प्रभारियों को चेतावनी भी दी गई की अगर किसी भी थानें/चौकी क्षेत्रों में अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो  पर उक्त थाने /चौकी प्रभारियों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही।

कुरूद थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा गया। एवं साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान थाना में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता पूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी समस्याओं कायथोचित निराकरण के निर्देश दिये ।

उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्राइम मीटिंग में भी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। कि स्वयं थाना आकर पेंडिंग अपराध, शिकायत एवं अन्य पेंडिंग रजिस्टरों का निरीक्षण करूँगा।

सभी थानाओं में स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर लंबित मामलों की समीक्षा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दे रहे हैं।

आकस्मिक निरीक्षण एवं समीक्षा मीटिंग के दौरान एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी,थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक प्रणाली वैद्य एवं थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,थाना प्रभारी भखारा निरी.शंकर लाल नवरतन, चौकी प्रभारी करेली बड़ी निरी.दीपा केंवट,चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.गोवर्धन सिंह ठाकुर थाना कुरूद के अधिकारी -कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer