कविता ने प्रथम प्रयास मे नीट की परीक्षा पास कर....बढ़ाया धमतरी का मान...।
Friday, September 9, 2022
Edit
धमतरी. ग्राम रुद्री निवासी सुरेन्द्र (रोही ) कुर्रे की पुत्री कविता कुर्रे ने नीट की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कविता कुर्रे ने 720 में 471अंक प्राप्त की है। ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 4983 हासिल की। कविता के परीक्षा पास करने पर परिवार में खुशी का माहौल है । कविता की माता,पिता,दादी ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। कविता को पूरे जिले से बधाईयां मिल रहीं हैं।
कविता परीक्षा में पास होने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं। कविता की सफलता पर विक्रम ठाकुर,देवेश उपाध्याय, आदित्य राणा,गौरव सोलंकी,आर्यन सोनकर,प्रशांत सोनी,शशांक तारम, छोटू साहू,यश गाँधी,विनय साहू आदि ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दिए हैँ ।
Previous article
Next article