रोहित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमितेश राजिम को जिला बनाना नहीं चाहते - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

रोहित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमितेश राजिम को जिला बनाना नहीं चाहते

 

राजिम।जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता रोहित साहू ने राजिम को जिला बनाने की पुरजोर मांग की है। रोहित साहू ने विधायक अमितेष शुक्ला पर आरोप लगाया कि वह राजिम को अपना परिवार बताते है पर परिवार की चिंता नहीं करते हैं। जबकि इस क्षेत्र से उन्हे भरपूर समर्थन और प्यार मिला है परंतु अमितेष शुक्ला अपने परिवार की उचित देखभाल नहीं कर रहे हैं। राजिम वासियों ने पं श्यामाचरण शुक्ला को हमेशा विधायक बनाया । वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन बार बनें । पं विद्याचरण शुक्ला को हमेशा से सांसद चुना । जिससे वह एक लम्बे समय तक केंद्रीय मंत्री बनें फिर अमितेष शुक्ला ने अभी तक लगभग पांच बार राजिम से चुनाव लड़ा । जिसमें वह तीन बार सफल रहे और दो बार असफल ।  इस दौरान अमितेष शुक्ला भी  अजीत जोगी मंत्रीमंडल के सदस्य रहे । रोहित साहू ने कहा कि दरअसल शुक्ला जी राजिम का विकास होते नहीं देखना चाहते हैं । नही तो  एक सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप मे अमितेष शुक्ला को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष राजिम को जिला बनाने का प्रस्ताव रखना चाहिए , क्योंकि यह शुक्ला जी के लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है । उन्हें राजिम की जनता की भावना का ख्याल रखना चाहिए  और इस मुद्दे पर हम भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अमितेष शुक्ला का हम सभी साथ देगे । रोहित साहू ने राजिम की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है और कहा कि इन पांच साल मे राजिम विकास के पथ पर बहुत पीछे रह गया है । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पढ़ाई पर भी चिंता जताई है और कहा कि स्कूल मे अब तक पूरे स्टाफ की नियुक्ति नही हुई है । बच्चों की पढ़ाई काफी  प्रभावित हुई है । जिस पर विधायक जी ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया । राजिम बस स्टैंड सब्जी मंडी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को विधायक महोदय अपने कार्यकाल मे पूरा नही करवा सकें। रोहित साहू ने कहा कि परिवार मान लेना भाषण में बोलना ही सब कुछ नही है, वरन उसका पालन पोषण भी करना पड़ता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer