राजीव युवा मितान क्लब के कांग्रेसी करण का आरोप लगाकर भड़के रोहित साहू
राजिम 14 सितंबर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने जनहित के अनेक मुद्दे उठाए तथा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसका पूरी तरह से कांग्रेसी करण हो गया है। इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत के द्वारा मुनियादी कराकर आवेदन प्रस्तुत किया जाना है और ग्राम सभा में ही नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह सरकार के दबाव पर अनुविभागीय अधिकारी यह खेल कर रहे हैं जिससे योग्यता धारी युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है और इसमें मात्र कांग्रेस पार्टी के ही युवा पदाधिकारियों को ही नियुक्ति हुई हैं।राजीव मितान युवा क्लब का गठन पंचायत में सामान्य सभा आयोजित कर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पंचायत में 40 सदस्यों की यह राजीव युवा मितान क्लब है जिसका कांग्रेसी करण होने से युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि जहां भी यह नियुक्ति हुई है उन्हें पूरी तरह से रद्द किया जाना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर भी बात रखी। बताया गया कि पिछले 3 साल से गरीब परिवार को छत मुहैया नहीं करा रही है केंद्र सरकार पैसे तो दे रही है लेकिन राज्य सरकार अपना अंश नहीं डालने से प्रधानमंत्री आवास रुका हुआ है इससे गरीब छले जा रहे हैं। इस पर शीघ्र प्रधानमंत्री आवास के किस्त प्रारंभ करने की बात कही गई। वहीं उन्होंने राजिम में चल रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी समेत अनेक मुद्दे पर बात की है जिस पर कहा गया कि शीघ्र टीचरों की व्यवस्था कर दी जाएगी इस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र कब होगा तब बताया गया कि 15 सितंबर तक शिक्षक चले जाएंगे उन्होंने शौचालय समेत स्वच्छ पेयजल के भी बात किए तब बताया गया कि पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन समेत सभी सदस्य गण उपस्थित थे मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोकतीमा यादव समेत तमाम जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी इस मौके पर मौजूद थे।