धमतरी:- गणेश झांकी के दौरान चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों के विरुद्ध साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही......।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी सारिका वैद्य के नेतृत्व में गणेश झांकी एवं विसर्जन शांतिपूर्ण संपादन के लिए चाकू बाजों एवं बटंची चाकू एवं धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी गई थी।
ऐसे तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई है।
01अजय बंजारे पिता स्व.बिरेंद्र बंजारे उम्र 21 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतरी।
02 ऋषभ सोनी पिता होरी लाल सोनी उम्र 23 वर्ष साकीन जोधापुर वार्ड धमतरी।
03 संजय सोनवानी पिता मोहन सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतरी।
इन तीनों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई। एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू धारदार हथियार मंगवाने वालों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
शहर में शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ऐसे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जा रहे हैं।
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध नजर रख आगे भी कार्यवाही किया जायेगा।
गणेश झांकी के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाई गई थी। ताकि झांकी के दौरान असामाजिक तत्वों बदमाशों,बटंची चाकू बाजों के उपर नजर रखी जा सके।
इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एवं सायबर टीम एवं थानें के पुलिस बल सिविल कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात किया गया था।
ताकि किसी प्रकार का चाकू बाजी एवं उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे एवं सायबर प्रभारी नरेश बंजारे,सउनि.अनिल यदु,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आर.आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी,वीरेंद्र सोनकर,झमेल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।