सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने स्कूलों में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता..केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के साथ दी गई नैतिक शिक्षा की जानकारी.... - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने स्कूलों में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता..केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के साथ दी गई नैतिक शिक्षा की जानकारी....

 


धमतरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के टीम द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसमें पूर्व में अन्य स्कूलों में भी यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजन किया गया है। यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज केंद्रीय विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। 

जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क संकेतों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताये की लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके। हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है। पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है,तो स्टाप लाईन में रूके। स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़े बताये। जेब्राक्रासिंग स्टाप लाईन के संबंध में बताये की पैदल चलने वाले व्यक्तियों को सड़क पार करने के दौरान चौक चौराहों में बने जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करें। जेब्रा क्रासिंग नहीं होने पर अपने दॉये बॉये देखते हुए मार्ग खाली होने पर ही सड़क पार करें। वाहन चलाने के दौरान चौक चौराहों में जेब्रा कासिंग से पहले बने स्टाप लाईन पर ही अपने वाहन को खड़ी करें,स्टाप लाईन से आगे जेब्रा क्रासिंग में वाहन खड़ी न करें।

जेब्रा कासिंग पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए बनाया जाता है। 

मार्ग पर हमेशा बॉये तरफ चलना चाहिए बड़ी गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जगह दें। संकरे जगह पर बड़ी गाड़ियों को ओव्हरटेक न करें। दोपहिया,तीन पहिया वाहन चालन के दौरान सीटबेल्ट,हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग करें । 

बिना लायसेस के वाहन न चलाये, उतावलेपन से वाहन नही चलाने समझाईश देते हुए यातायात नियमों की जानकारी दिये साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रूचि अनुरूप विषयों का चयन कर पढ़ाई करने व छात्र जीवन की अहमियत को बताकर नैतिक शिक्षा अभिवृद्धि हेतु जानकारी दी गई । 

उक्त यातायात कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय धमतरी के 300 स्कूली छात्र छात्राएं एवं प्रिंसिपल एवं शिक्षकगण,यातायात प्रभारी के.देवराजू सहित यातायात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer