शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन, सरकार की सभी योजनाएं जनहितैषी,,,,,,, नरेन्द्र देवांगन - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

शासकीय योजनाओ का हो सही क्रियान्वयन, सरकार की सभी योजनाएं जनहितैषी,,,,,,, नरेन्द्र देवांगन

 


जिला पंचायत गरियाबंद के सामान्य सभा की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई lजिला पचायत के सदस्यो ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के पश्चात् जिला पंचायत के सदस्यो की बात को अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हूए वनविभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और अन्य विषयो पर आरोप प्रत्यारोप होते रहेl

 इसी बीच जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आपत्ति दर्ज करायी की इसका कांग्रेसीकरण हो रहा इस पर राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस कथन को विरोध कर खंडन किया  और कहा कि यह योजना शासकीय है और पंचायते इनकी सूची बना रही और इस योजना का कांग्रेसीकरण करने का  आरोप सर्वथा निराधार है l इसी मुददे पर रोहित साहू ओर नरेन्द्र देवांगन के बीच गहमागहमी को देखते हुए अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हस्तक्षेप कर स्पष्ट किया की ऐसा कहना गलत है  और अगर कही आपको  ऐसा लगता है तो उसे बतावे इसकी जांच करा दी जावेगीl विधायक प्रतिनिधि  नरेन्द्र देवांगन ने इसका घोर विरोध करते हुए बैठक में कांगेस भाजपा की बात करना उचित नही होगा l 

बैठक  के मध्य जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने अनेक ग्रामों मे नल जल योजना पर हो रहे कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए जांच की मांग की लेकिन विभागीय अधिकारियो ने उनकी बाते अनसुनी कर दी तब विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए जिला पंचायत के सी.ई.ओ एव अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को इसकी जांच कराने बाबत् ये बात रखीl  साथ ही पी.एच.ई के अधिकारियो को निर्देंषित किया की शिकायत की जांच करने मे क्या अड़चन है अगर शिकायत सही पायी जाती है और कार्य स्तर हीन होने पर इसके लिए विभागीय अधिकारी भी दोषी पाये जावेंगे क्योकि पीएचई के अधिकारियो के मानिटरिंग मे यह कार्य हो रहा अगर गुणवत्ताहीन कार्य पाये गये तो ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारी भी इसके लिए दोषी होगेँ l सरकार करोड़ो रूपय खर्च कर रही है जिसका सही परिणाम आना जरूरी है ठेकेदारो के कार्य गुणवत्ताहीन न हो और विभाग के द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग होती रहे l

देवभोग क्षेत्र के विद्युत लाईन के सबंध मे जिला पचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इसे गंभीरता पूर्वक ध्यान देकर करने एवं क्षेत्र के अनेक समस्याओ के सबंध मे ध्यानाकर्षण करायाl सामान्य सभा की इस बैठक मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ रोक्तिमा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ,राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि के रूप मे अधिवक्ता नरेन्द्र देवांगन सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू और सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी बैठक मे  उपस्थित रहे l वनविभाग की ओर से डी एफ ओ की अनुपस्थिति मे एस.डी.ओ मनोज चंद्राकर बैठक मे उपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer