छाती में सर्व आदिवासी समाज के स्थानीय इकाई गठन....दिलीप कुमार ध्रुव अध्यक्ष मनोनीत....।
धमतरी- ग्रामीण स्तर पर पहली बार चार प्रमुख समाज मिलकर सर्व आदिवासी समाज का गठन किया है।
धमतरी विकासखंड के ग्राम-छाती स्थित कमलवंशी कंवर समाज भवन में बड़ी संख्या में आदिवासी एकत्रित हुए। और गोंडवाना गोंड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अकबर राम कोर्राम,सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे,तहसील अध्यक्ष जयपाल ठाकुर,जिला कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव,कृष्णा नेताम की उपस्थिति में गोंड़ समाज,कमलवंशी कंवर समाज,पैकरा कंवर सहित नगारची समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से दिलीप कुमार ध्रुव को सर्व आदिवासी समाज ग्राम ईकाई के अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इसी तरह गोविंद राम कंवर को उपाध्यक्ष,सचिव चुरामन सिंह ध्रुव,सह सचिव पुरानिक राम दिवान,कोषाध्यक्ष ओम सिरदार,सहकोषाध्यक्ष अशोक कुमार पडोटी को बनाया गया है। वही युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नुमेश कुमार ध्रुव और सचिव विकास कुमार कंवर को बनाया गया है। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज के उत्थान में अपनी सहभागिता देने का अहवान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्राम दिवान,मंशाराम ध्रुव,होलूराम कंवर,बसंत कुमार ध्रुव,सुंदरलाल नेताम, मोहन ध्रुव,जयप्रकाश टांडे,देवकुमार कंवर,डिहूराम ध्रुव,ओमकार ध्रुव,दीनदयाल कंवर,जागेश्वर कंवर,संतराम कंवर,टीकाराम नगारची,माखन कंवर,मोहित दीवान, मोनेन्द्र नागवंशी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।