एएसआई सिन्हा एवं एएसआई लांजे हुए ससम्मान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह,गिफ्ट,शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित - state-news.in
ad inner footer

एएसआई सिन्हा एवं एएसआई लांजे हुए ससम्मान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह,गिफ्ट,शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

 

धमतरी- पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई बलीराम सिन्हा की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए एवं एएसआई संजय लांजे को स्वेच्छिक सेवा निवृत्त दिया गया।

जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।


सेवा निवृत्त एएसआई बलीराम सिन्हा आरक्षक के पद पर दिनांक 03-03-1982 में भर्ती होकर जिला जगदलपुर में भर्ती हुए बीजापुर थाने,जगदलपुर कोतवाली, नारायणपुर,अजाक थाना जगदलपुर, से 2005 में जगदलपुर से स्थांनांतरण पर धमतरी जिले आये कोतवाली थाना,भखारा थाना,थाना रूद्री,थाना दुगली एवं पुलिस कंट्रोल रूम धमतरी  में पदस्थ रहकर कार्यरत रहे लगभग 40 वर्ष तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान किये हैं।

इसी प्रकार सउनि.संजय लांजे आरक्षक के पद पर दिनांक 30-12-1988 को भर्ती होकर जिला रायपुर में विभिन्न थानें में एवं जिला धमतरी में थाना कोतवाली,थाना कुरूद,अर्जुनी,नगरी सहित विभिन्न थानों मे पदस्थ रहकर कार्यरत रहे। पुलिस विभाग में लगभग 34 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान किया गया है बाद में स्वयं से स्वेच्छिक सेवानिवृत्त लिए।

सेवानिवृत्त अधिकारियों  ने भी अपना अपना अनुभव को उपस्थित स्टॉफ के साथ साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे आप लोग मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,निरीक्षक सत्यकला रामटेके प्रभारी शिकायत शाखा,निरीक्षक विनोद कतलम, लक्ष्मी ध्रुव उप निरीक्षक(अ) ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सनत वर्मा उनि.(अ),सूबेदाररेवती वर्मा,सउनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,दिनेश चंदेल,शिव मिश्रा,प्रेम लाल सिन्हा,धनेश साहू एवं डिगेश शर्मा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads