पुलिस की छापेमारी : गांजा बेचने के आरोप में महन्त घासीदास वार्ड की महिला गिरफ्तार....71 किलो गांजा बरामद...।
धमतरी- सिटी कोतवाली पुलिस ने महन्त घासीदास वार्ड में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया हैँ। पुलिस ने आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज करके उसके कब्जे से 71 किलो 500 ग्राम बरामद किया गया है।
पुलिस को सूचना मिला था कि शहर के महन्त घासीदास वार्ड में रहने वाली उषा बाई धुरी के द्वारा खुलेआम गांजा बिक्री करती हैँ। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी।
महिला के महन्त घासीदास वार्ड धमतरी स्थित मकान की तलाशी स्टाफ एवं गवाहो के समक्ष मकान कमरे के अन्दर 34 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ। एवं 03 नग सफेद रंग की बोरी मे भरा हुआ। गांजा जैसा पदार्थ मिला। जिसे गवाहो के समक्ष बरामद कर सभी 34 पैकेट को जिसमें मादक पदार्थ जैसे गांजा होना पाये जाने से संदेही उषा धुरी को मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपियां उषा धुरी को कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहों के जप्त एवं गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
महिला के पास से 71 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख बताया जा रहा है। इसके पूर्व गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है।