गोंड समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को मां अंगारमोती के प्रांगण गंगरेल में - state-news.in
ad inner footer

गोंड समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को मां अंगारमोती के प्रांगण गंगरेल में

 

धमतरी आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट,गंगरेल व गोंड समाज विकास समिति,जिला धमतरी के संरक्षण में एवं गोंड समाज विकास समिति,युवा प्रभाग,जिला धमतरी के द्वारा आयोजित गोंड समाज विवाह योग्य युवक- युवती का परिचय सम्मेलन दिनांक 24 सितंबर, दिन शनिवार, समय 11 बजे आदिशक्ति माँ अंगारमोती के प्रांगण गंगरेल में आहूत की गई है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समाज के विवाह योग्य इच्छुक युवक- युवतियां अपना बायोडाटा,मोबाईल नम्बर,नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो 300 रु. शुल्क के साथ निर्धारित प्रारूप में भरकर कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल पर जमा करावें।

     युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव ने बताया कि गोंड समाज का राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन हम विगत वर्षों से मां अंगारमोती के पावन धरा गंगरेल में करते आ रहे हैं। यह 10 संस्करण है।इस आयोजन के माध्यम से हम समाज के विवाह योग्य  युवक-युवतियों को मंच प्रदान करते हैं। जिसमें वे अपना परिचय देते हैं।साथ ही अच्छे रिश्ते की तलाश में जो खर्च व समय की बर्बाद होता है,उसे बचत करने का प्रयास करते हैं।

युवा प्रभाग के जिला महासचिव

सन्तोष कुंजाम ने कहा कि इस कार्यक्रम में हम जिला के गोंड समाज के अंर्तगत सभी तहसील,परिक्षेत्र व मुड़ा स्तर के सामाजिक जनों से प्रदेश भर के सामाजिक जनों से निवेदन करते हैं कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads