धमतरी विकास योजना-2031 के प्रारूप के लिए समिति की हुई बैठक.....।
धमतरी धमतरी विकास योजना समिति की बैठक कलेक्टर पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जिसमें धमतरी विकास योजना पुनर्विलोकन (प्रारूप) 2031 की प्रस्तावित योजना की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में धमतरी विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी समक्ष पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2031 का तैयार किए गए प्रारूप के बारे में बताया गया।
इस दौरान नगर एवं ग्राम निवेश विभाग की ओर से बताया गया कि योजना का फिलहाल प्रारूप तैयार किया गया है। इसकी अगली बैठक के उपरांत संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं दावा-आपत्ति आमंत्रित की जाएगी, जिसके पुनर्निर्धारण के गजट का प्रकाशन किया जाएगा।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए निवेश क्षेत्र की अवस्थिति,क्षेत्रफल एवं जनसंख्या,क्षेत्रीय सम्पर्क,प्रस्तावित भूमि का उपयोग-2021,असंगत भूमि का उपयोग,सामाजिक एवं आर्थिक रूपरेखा,भौतिक अधोसंरचना,स्वॉट विश्लेषण के संबंध में नक्शा एवं चार्ट के माध्यम से जानकारी दी गई। तदुपरांत प्रस्तावित भूमि उपयोग-2031 के अंतर्गत व्यापार (वन एवं कृषि उत्पाद) एवं पर्यटन केन्द्र के रूप में क्षेत्र का विकास, प्रक्षेपित जनसंख्या-2031, विकास की संभावनाओं के कारण, शासकीय भूमि उपयोग,मध्य क्षेत्र भूमि उपयोग,विकास नियंत्रण नियमन,भौतिक अधोसंरचना मांग, सामाजिक अधोसंरचना मांग सहित प्रस्तावित योजना की जानकारी इसके तहत दी गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी यह विभाग द्वारा तैयार की गई योजना का प्रारम्भिक प्रारूप है। इसके बाद आगामी बैठक में सविस्तार जानकारी देकर संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष गूंजा साहू,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू,समिति के संयोजक एवं उपसंचालक बी.पी. पटेल, सहायक संचालक ललिता धुर्वे सहित योजना में सूचीबद्ध ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।