EXCLUSIVE : इंजीनियरिंग स्टूडेंट को IPL सट्टा में फसाने के मामले में जाँच शुरू.....IG के फटकार के बाद एक्शन में आई धमतरी पुलिस....DSP कर रहे पूरे मामले की जाँच..... मामले को रफा-दफा करने के लिए एप्रोच भी शुरू.......पढ़िए पूरी खबर......!
MRS GROUP
धमतरी 25 अगस्त 2022- धमतरी पुलिस के लिए जुलाई और अगस्त माह कुछ ठीक नही है....क्योंकि धमतरी के कुछ थानो में पदस्थ पुलिस पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लग रहा है....इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आईपीएल सट्टा में फ़साने का आरोप लगाया है...इसके अलावा डेढ़ लाख की रंगदारी भी की गई है.... स्टूडेंट ने पूरी घटना की जानकारी लिखित आवेदन में एसपी से लेकर आईजी,डीआईजी,गृहमंत्री तक शिकायत की है...आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धमतरी पुलिस को फटकार लगाई इसके बाद जांच शुरू हो गई है.....।
बताया जा रहा है पूरा मामला 4 महीने पहले का है...जहां पर पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ सटोरियों को पकड़ा था.... वही कार्रवाई के दौरान एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को भी आईपीएल सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। और उनसे कार्रवाई नहीं करने के एवज में उनसे रकम की मांग की गई थी। स्टूडेंट ने बदनामी के डर से डेढ़ लाख रुपए पुलिस कर्मियों को दे दी...उसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया.... इधर स्टूडेंट ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए लिखित आवेदन धमतरी एसपी से लेकर आईजी डीआईजी गृह मंत्री तक शिकायत की जिसके बाद आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को देखने के बाद धमतरी पुलिस को फटकार लगाई जिसके बाद डीएसपी स्तर के अधिकारी अब इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट को फंसाने वाले एक टीआई,सब इंस्पेक्टर,प्रधान आरक्षक सहित दो से तीन आरक्षक संलिप्त है। जिसकी बयान डीएसपी दर्ज कर रहे है... बताया जा रहा है स्टूडेंट के पास पुलिस के द्वारा की गई एक एक कार्रवाई का वीडियो फुटेज है.... जिसके बाद इस पूरे मामले की जाँच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.... डीएसपी ने मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की बयान दर्ज कर उसे हेड क्वार्टर भेजेगी....जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी....
सूत्र बताते है वही इस पूरे मामले कि जांच पूरी होने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरना लगभग तय माना जा रहा है... तो इधर खबर मिल रही है....कि मामले को रफा-दफा करने के लिए एप्रोच लगाई जा रही है...पर स्टूडेंट न्याय पाने के लिए टस से मस नही हो रहा है।