धमतरी के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में अबतक के सबसे बड़ा जुआ फड़.... एनीकट के किनारे तंबू लगाकर सजती है,महफ़िल....DGP, IG के निर्देश के बाद भी नही लगी अंकुश.....चौकी के एक आरक्षक की रोल सुर्खियों में.....पढिए पूरी खबर........! - state-news.in
ad inner footer

धमतरी के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में अबतक के सबसे बड़ा जुआ फड़.... एनीकट के किनारे तंबू लगाकर सजती है,महफ़िल....DGP, IG के निर्देश के बाद भी नही लगी अंकुश.....चौकी के एक आरक्षक की रोल सुर्खियों में.....पढिए पूरी खबर........!

 


MRS GROUP 

धमतरी जिले के चारो तरफ एक बार फिर बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है,DGP,IG के निर्देश के बाद भी जुआ के अवैध कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है,करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के चंदसूर एनीकट के किनारे बड़े पैमाने पर जुआ की महफ़िल सज रही है.बाकायदा तंबू लगाकर रोजाना लाखो रु का दांव खेला जा रहा है।जुआरी नवापारा,राजिम,गरियाबंद, अभनपुर और धमतरी से पहुँच रहे है।इन सबके बीच चौकी के एक आरक्षक का रोल सुर्खियों में है..।

दरसअल सूत्र बताते है कि करीब एक महीने से जुआ का खेल बड़ी करेली चौकी क्षेत्र में बेखौफ चल रहा है,चंदसूर गाँव के एनीकट के किनारे बड़े पैमाने पर जुआ की महफ़िल सज रहा है,जुआरी नवापारा,राजिम,गरियाबंद, अभनपुर, और धमतरी से पहुँच रहे है,बताते है जुआ का फड़ 11,12 बजे से शुरू होता है,जो शाम तक चलता है,जुआरियों के लिए फड तक पहुचाने के लिए मोटरसाइकिल की व्यवस्था भी होती है,कार से पहुँचने पर उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर जुआ के फड़ तक पहुँचाया जाता है,इसके लिए 4 से 5 मोटरसाइकिल के इंतजाम भी रहते है,जहाँ पर जुआरी एनीकट के किनारे पेड़ के पास तंबू लगाकर  लाखो रु का दांव लगाकर बड़े आराम से जुआ खेलते है,बताते है कि जुआ खेलने के अड्डे किसी से भी पूछ सकते है..जुआरियों के अड्डे का पता भी बता देते है,जागरूक ग्रामीणों का कहना है कि जुआ के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है,जिससे ग्रामीणों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चो पर भी प्रभाव पड़ रहा है,जुआ के इस अवैध कारोबार में बड़ी करेली बड़ी चौकी के एक आरक्षक की रोल सुर्ख़ियों में जिसकी चर्चाएं की अब होने लगी है...।

हालांकि इस पूरे मामले में बड़ी करेली चौकी प्रभारी से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

इधर पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर असामाजिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए है।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads