जन घोषणा पत्र वादा निभाओ महासंघ का हुआ गठन,एक साथ आए सभी वर्ग के नेतृत्वकर्ता संगठन
प्रदेश की राजधानी रायपुर में प्रदेश के सभी वर्गो के नेतृत्व करने वाली संगठनों की बैठक हुई । सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा के द्वारा आयोजित इस बैठक में विभिन्न संगठन शामिल हुए । बैठक में कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र 2018 के क्रियान्वन के विषय में चर्चा हुई ।सभी संगठनों ने एकमत से एक होकर जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए सहमति जताई । जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पदमा साहू ने कहा की भूपेश बघेल उनकी कांग्रेस पार्टी ने दो 2018 में चुनाव के पूर्व हमसे वादा किया था कि हमारी सरकार आने के बाद हम कलेक्टर दर में वेतन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायकों को देंगे लेकिन 3.9 साल गुजर जाने के बाद भी आज हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बहने को किया वादा भूपेश बघेल ने पूरा नही किया है । बल्कि हमने तीजा पर्व में उनसे आग्रह किया कि हमें तीजा के भेंट के स्वरूप हमारा कलेक्टर दर जो उन्होंने वादा किया था वह दे दे । लेकिन वे इससे मुकर गए हैं । वहीं रामदुलारी बघेल जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे भी वादा किया था कि हमारी सरकार आने के बाद निवेशक अभिकर्ता चिटफंड कंपनी में लगे पैसे को वह हमें वापस करेंगे । लेकिन आज पर्यंत तक उन्होंने हमारा पैसा वापस नहीं किया है । अनियमित कर्मचारी संघ की ओर से रवि गढ़पाले जी ने कहा की हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस पार्टी ने हमसे वादा किया था कि 10 दिन में हमारे 180000 अनियमित दैनिक संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण देंगे , लेकिन वह मुकर गए हैं ।प्रशिक्षित गौ सेवक पीएआई डब्लू मैत्री संघ के उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र कल खेल ने कहा कि हम अनियमित कर्मचारियों को सरकार ने धोखा दिया है हम भी कमर कस चुके हैं , और अंतिम लड़ाई के लिए तैयार हैं । सर्व विभागिय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री केशव बंछोर जी ने कहा यह लड़ाई हमारी आखिरी लड़ाई होगी और हम किसी भी सूरत में अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं । वही युवा समन्वय मंच के संस्थापक पूरन सिंह ठाकुर ने सामाजिक मुद्दों पर सरकार से आग्रह किया है की वह जितने भी वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें ।बैठक में छत्तीसगढ़ 36 मुद्दों पर चर्चा हुई महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम पत्र जारी कर समय मांगा जाएगा । समय नहीं मिलने पर महासंघ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी एवं लाखों की संख्या में राजधानी रायपुर मैं धरना प्रदर्शन किया जावेगा और यह लड़ाई जन घोषणा पत्र वादा निभाने के लिए आखरी लड़ाई आर और पार की लड़ी जाएगी । इस महासंघ के संयोजक श्रीमती पदमा साहू संरक्षक श्रीमती रामदुलारी बघेल तथा समन्वयक श्री दिनेश शर्मा को नियुक्त किया गया है बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश तिवारी पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सोनकर एनसी PWD के अध्यक्ष संतोष कोसरिया दै वे भो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहू , सोमनाथ साहू , धनेश सिन्हा आदि भारी संख्या में प्रदेश के विभिन्न संगठन से लोग उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जानकारी जन घोषणा पत्र वादा निभाओ महासंघ के समन्वयक दिनेश शर्मा ने दी है ।