हादसा :-कोयला से लदी ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी.... कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर वापस गांव जा रहे कोटवार को लिया अपने चपेट में ...दर्दनाक मौत... ग्राम भोयना की घटना....मौके पर पहुंची पुलिस....। - state-news.in
ad inner footer

हादसा :-कोयला से लदी ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी.... कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर वापस गांव जा रहे कोटवार को लिया अपने चपेट में ...दर्दनाक मौत... ग्राम भोयना की घटना....मौके पर पहुंची पुलिस....।

 



धमतरी- कोयला से लदी ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर वापस जा रहे कोटवार ट्रक के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार कोयले से लदी ट्रक ओड़िसा से धमतरी की ओर आ रहे थे....तभी ट्रक का टायर भोयना के पास फट गया। ट्रक चालक ने कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर अपने मोटर साईकल से वापस गांव की ओर जा रहे कोटवार को ठोकर मार दिया। और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सियारी नाला के कोटवार गिरवर विश्वकर्मा की मौके पर मौत हों गई ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मणिशंकर चंद्रा,अर्जुनी टीआई गगन बाजपई स्टाफ के साथ पहुंचे। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है....वही हादसे के बाद से ट्रक को पुलिस ने जब्ती बनाकार थाना लाया जा रहा है ....इधर हादसे के बाद से ट्रक का डायवर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.....आवागमन बाधित ना हो इसके लिए क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया जा रहा है ।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads