इंजीनियरिंग के छात्र से....सट्टा खिलाने के आरोप में लाखों रुपए वसूली की शिकायत.....पीड़ित युवक बोले-लेनदेन,मारपीट करते सट्टा पट्टी लिखाते......थाने के सीसीटीवी कैमरे में सब कैद है... फिर सट्टा लिखने के आरोप में पकड़ने का था तैयारी....पढ़िए क्या है पूरा मामला......। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

इंजीनियरिंग के छात्र से....सट्टा खिलाने के आरोप में लाखों रुपए वसूली की शिकायत.....पीड़ित युवक बोले-लेनदेन,मारपीट करते सट्टा पट्टी लिखाते......थाने के सीसीटीवी कैमरे में सब कैद है... फिर सट्टा लिखने के आरोप में पकड़ने का था तैयारी....पढ़िए क्या है पूरा मामला......।

 


धमतरी- एक बार फिर जिले की पुलिस सुर्खियों में बना है,लाखों रुपए वसूली का आरोप पीड़ित युवक के द्वारा धमतरी जिले के एक थाने के टीआई,एसआई,प्रधान आरक्षक, आरक्षक पर लगाया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के गणेश चौक निवासी युवक पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया था। पीड़ित युवक ने बताया कि जबरन सट्टा-पट्टी कोरे कागज में लिखवाया और हस्ताक्षर कर जब्त किया। फिर एक लाख रुपए का मांग किया। मेरे चाचा ने रात्रि 1 बजे एक लाख रुपए लेकर सिटी कोतवाली थाना आए। ये एक लाख रूपए खेती किसानी कर जुटाए थे। इसमे से 17 हजार जब्ती बनाया था। बाकी रख लिए। 3 अप्रैल को सुबह एक एसआई के द्वारा मेरे को नही मिला है,करके रुपए का माँग करने पर 50 हजार रूपए माँ की गहने बेचकर दिए थे।


जब इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवक ने सीसीटीवी कैमरे में कैद का फ़ुटेज का माँग करने पर...कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक के द्वारा वीडियो के बदले रुपए का मांग भी कर डाला। फुटेज के लिए युवक को 2 माह से लगातार सिर्फ आश्वासन देते रहा। दर-दर भटकने के बाद पीड़ित छात्र युवक ने आरटीआई के तहत वीडियो फुटेज का मांग किया गया। 55 दिनों के बाद जवाब में नक्सल प्रभावित सुरक्षा की दृष्टि से व थाने की गोपनीयता भंग होने की संभावना को ध्यान में रखकर सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया गया।

लाखों रुपए वसूली का जबरन मामला बनाने के शिकायत पीड़ित छात्र युवक द्वारा 2 माह पहले गृह मंत्री,डीजीपी, आईजी,एसपी से किया लेकिन युवक को न्याय नही मिला। 

पीड़ित छात्र युवक ने यह भी बताया उसे फिर सट्टा के मामले में पकड़ने के लिए तैयारी था। कोतवाली थाने के एक आरक्षक के बोलने पर एक युवक मोबाइल में मैसेज के माध्यम से सट्टा नम्बर भेजा था। जब पीड़ित युवक ने उस नम्बर पर कॉल किया तो बताया कि एक पुलिस वाले के बोलने पर वहाँ भेजा है। फिर शाम होते ही पीड़ित युवक को पकड़ने के लिए वहाँ आरक्षक पहुँच गया। मोबाइल चेक किया गया कुछ नही मिलने पर वहाँ चले गया। जिसका वीडियो फुटेज पीड़ित युवक ने बनाकर रखा हैं।

अब इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर पीड़ित युवक ने जिले में नवपदस्थ एएसपी मेघा टेंभुरकर के पास शिकायत किया। उन्होंने मामले में डीएसपी सारिका वैद्य को जांच कर रिपोर्ट देने कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।

पीड़ित छात्र युवक ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो सीएम के पास जाकर इच्छा मृत्यु का मांग करूँगा। खुद को निर्दोष साबित करने राज्य सूचना आयोग से सिटी कोतवाली के फुटेज दिलाने के लिए आवेदन दूंगा। वहां से भी फुटेज नहीं मिले तो हाई- कोर्ट जाऊंगा।

अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer