शहर के आउटर एवं स्टेडियम सहित मिशन ग्राउंड में बैठे संदिग्ध लोगों को भगाकर दी गई चेतावनी....पुलिस पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों पर अब करेंगी कार्यवाही....।
उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहर का पेट्रोलिंग कर जायजा लेने मकई चौक पहुंचे थे।
जहाँ पर राजपत्रित सहित थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को भी निर्देशित भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है की पुलिस की छवि एवं कार्यशैली से आक्ष जनता के मन में पुलिस के प्रति मन में विश्वास बढ़े एवं पुलिस द्वारा मित्रवत व्यवहार रखें एवं अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति भय हो। सभी थाना प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिया गया।
धमतरी शहर में पुलिस की सूचना तंत्र को भी पेट्रोलिंग कर मजबूत करने के निर्देश दिया गया। यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
बीती रात्रि पेट्रोलिंग में धमतरी शहर आउटर एवं शहर के विभिन्न मार्ग में भ्रमण कर सुरक्षा के संबंध में संदिग्ध लोगों को अंधेरे में बैठे लोगों को वहां से भगाया गया। एवं दोबारा ना बैठने की समझाइश दिया गया।अभी आने वाले त्यौहार को देखते हुए यह कार्यवाही लगातार की जायेगी।
आथ के पेट्रोलिंग में आज के पेट्रोलिंग में डीएसपी सारिका वैद्य,थाना प्रभारी कोतवाली शेर सिंह बंदे, एवं एडी स्क्वायड सहित अन्य पेट्रोलिंग सहित भ्रमण करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग किया गया।