पत्रकारों के बीच सीएम बघेल ने की गुरुचरण होरा की तारीफ़, जुगाड़ के मामले में बताया माहिर - state-news.in
ad inner footer

पत्रकारों के बीच सीएम बघेल ने की गुरुचरण होरा की तारीफ़, जुगाड़ के मामले में बताया माहिर

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के पीछे बनने वाले साढ़े छह करोड़ की लागत से रीडिंग रूम के भूमिपूजन के साथ वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह और रूबरू कार्यक्रम में शामिल होने प्रेस क्लब पहुंचे थे, इस आयोजन में ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी  अतिथि और प्रेस परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन के साथ गुरुचरण सिंह होरा ने आभार जताया। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा का प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया, वहीँ सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने थोड़े मजाकिया लहजे में कहा कि जुगाड़ करवाना है तो गुरुचरण से करवा लो, इसके साथ ही कहा कि जुगाड़ के मामले में पंजाबीयों का कोई मुकाबला है क्या!, गुरुचरण होरा को ही देख लो। सीएम का महासचिव होरा के लिए यह वाक्य बताता है कि होरा की जिंदादिली और निस्वार्थ सेवा भाव से प्रदेश के मुखिया भी कितना प्रभावित है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads