राइस मिलर के घर में चोरों ने बोला धावा : लाखों के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ... गुजराती कॉलोनी की घटना....जांच में जुटी पुलिस....।
धमतरी- शहर के गुजराती कॉलोनी श्याम रेसिडेंसी में एक राइस मिलर के घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी होने की सनसनीखेज वारदात हुई है। वारदात उस वक़्त हुई हैं पति पत्नी अपने बच्चों से मिलने रायपुर गए हुए थे। चोरों ने खाली मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
सुबह ज़ब नौकरानी काम करने के लिए घर आई तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। नौकरानी इसकी जानकारी पड़ोसियों की दी।आसपास के लोग मकान मालिक को तत्काल इसकी जानकारी दी। वह घर पहुंच कर देखे तो घर का सामने का दरवाजा टूटा हुआ था।आलमारी में रखे सभी सामान बिखरे थे।और तिजोरी घर के पीछे खाली जमीन में पड़ा हुआ था। राइस मिलर ने बताया कि तिजोरी में लगभग 5 लाख नगदी और अन्य जगह 5 लाख के जेवरात रखे हुए थे,जिसको चोर लेकर फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही एएसपी मेघा टेम्भूरकर,डीएसपी सारिका वैद्य, टीआई शेर सिंह,साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया। पुलिस पीछे खेत में पड़े हुए तिजोरी को घर लाया। तिजोरी में पासवर्ड डाला हुआ था। लेकिन चोरों ने रॉड से उसे तोड़कर नकदी ले गए।
पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गया है।