देऊर्घाट स्वयंभू पंचमुखी शिव मंदिर महिमा सागर वार्ड में युवा नेता आनंद पवार व शिवभक्त द्वारा जलाभिषेक पूजन किया गया......।
धमतरी- सावन का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर के लिए बड़ा ही प्रिय माना जाता है। उसमें सावन का सोमवारी का तो अलग ही महत्व है।
धरम की तराई धमतरी नगर में नासिक त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जिसमें ब्रह्मा विष्णु महेश स्वरूप तीनमुखी,जैसा देऊर्घाट स्वयंभू पंचमुखी महिमासागर वार्ड में शीतला मंदिर के पास विराजमान हैं।
तृतीय सोमवार को आयोजित जलाभिषेक पूजन कार्यक्रम में भगवान शिव का पंडित मंत्रो उच्चारण,बेलपत्रों,फूलों,फल, पंचामृत व गंगाजल से युवा नेता आनंद पवार व शिवभक्तो के द्वारा जलाभिषेक व प्रसादी वितरण किया गया ।
ऐसा बताया जाता है देऊर्घाट स्वयंभू पंचमुखी शिव मंदिर बहुत ही पुराना है। लेकिन यह मंदिर कितना पुराना है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी मौजूद नहीं है। यहां पर शिव मंदिर के साथ ही गणेश जी और हनुमान मंदिर भी है। वैसे तो इस मंदिर में सदैव ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन सावन के महीने में इसका नजारा बेहद ही खास हो जाता है।
इस अवसर पर शिवदत्त उपाध्याय, पार्षद दीपक सोनकर,साधु सोनकर,नरेश साहू,दिलीप साहू,राजेश साहू,रूपेश सोनकर,पंकज देवांगन,ऋषभ ठाकुर,हितेश गंगवीर,मोहित पवार,हर्षद रणसिंग,विपुल पवार,
तरुण सोनकर,रिंकू सोनकर,राज सोनकर,बिट्टू सोनकर,महेश सोनकर,मुन्ना साहू शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर समाज व देश की सुख शांति की कामना की ।