निगम की लापरवाही -वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फिटकरी खत्म.. निगम क्षेत्र के 40 वार्डों में....घरों तक मटमैला पानी की हो रही सप्लाई....लोग परेशान...इधर बीजेपी पार्षदों का निगम में प्रदर्शन....।
धमतरी- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को शुद्ध करने वाली फिटकरी (एलम) खत्म होने के कारण निगम क्षेत्र के 40 वार्डों में घरों तक मटमैला गंदे पानी की हो रही सप्लाई।
लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैँ। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई किया जाने वाला पानी कुछ दिनों से काफी गंदा है। यह पानी योग्य नहीं है। इस समस्या से 40 वार्ड के उपभोक्ता परेशान हैं।
पानी रुद्री नहर से लाकर फिल्टर प्लांट में भरा जाता है और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को बिना फिल्टर किए ही लोगों को घरों तक सप्लाई कर दिया जा रहा है। पानी का रंग मटमैला है....जिसे न तो पी सकता हैं...और न ही खाना बना सकते हैं। लोगों का कहना है कि इतना गंदा पानी यदि पी लें तो कई बीमारी हो जाएगी। पानी गंदा सप्लाई करने का मुख्य कारण है....वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फिटकरी (एलम) नही होना। जिसका खामियाजा लोगों को गंदा पानी पीकर भुगतना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि पानी को फिल्टर करने के लिए फिटकरी सहित अन्य केमिकल की जरूरत होती है..लेकिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फिटकरी खत्म हों गया हैँ ।
इस मामले को लेकर बीजेपी के पार्षदों के द्वारा नगर निगम में प्रदर्शन किया गया.....शुद्ध पेयजल व्यवस्था बहाल करने ज्ञापन सौंपा गया...।
नगर निगम की लापरवाही के कारण लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहे हैं...फिटकरी की कमी है तो सप्लाई बंद कर देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पानी को पीने से लोग बीमार हो जाते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?