छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में धमाल मचाने.....प्रकाश अवस्थी और शिखा चिदामबरे की रोमांटिक जोड़ी फिर दिखेगी......" मया होगे रे " नजदीक सिनेमाघरो में 2 सितम्बर से होगी रिलीज.......! - state-news.in
ad inner footer

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में धमाल मचाने.....प्रकाश अवस्थी और शिखा चिदामबरे की रोमांटिक जोड़ी फिर दिखेगी......" मया होगे रे " नजदीक सिनेमाघरो में 2 सितम्बर से होगी रिलीज.......!



MRS GROUP 

धमतरी 30 अगस्त 2022  । छत्तीसगढ़ी " मया होगे रे " प्रकाश अवस्थी अवं शिखा चिदामबरे की रोमांटिक जोड़ी फिर दिखाई देगी.....देवश्री धमतरी सहित प्रदेश के १८. सेंटर में 2 सितम्बर से रिलीज हो रही है...रायपुर ...पी व्ही बी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस निर्माता हेमंत जैन सुभाष बंसल की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म "मया होगे रे "आगामी माह प्रदेश में २.सितम्बर से देवश्री धमतरी सहित १८.सेंटर्स सिनेमाघरों व  मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शन हेतु तैयार है


 ..फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर & निर्देशक शेखर चौहान ने बताया की फिल्म में नितेश लहरी कार्यकारी निर्देशन में बनी रोमांटिक परिवारिक ड्रामा दर्शको बहुत पसंद आएगी.फिल्म में मुख्य  अभिनेता प्रकाश अवस्थी, भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, शिखा चितांबरे, अवं प्रमुख अभिनेता लक्की रघुवंशी , योगेश अग्रवाल,पुष्पेंद्र सिंह,सलीम अंसारी, विजय मिश्रा अमित,दादू साहू,श्रवण कुमार राठौर,कुश पटेल , बंटी सिद्धू ,उपासना वैष्णव,उर्वशी साहू, दीपाली पांडे,स्व.पुष्पांजलि शर्मा,सुनील साहू ने विशेष भूमिका निभाई है। फिल्म के लेखक सलामी इरानी है..फिल्म में ६.कर्णप्रिय गाने है गानो को संगीत से सजाया है। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर परवेज खान ने सिंगर शुभम साहू, वैजयंती यादव , करिश्मा खान  ने बेहतरीन गानो में अपनी आवाज दी है | कैमरा जॉनसन अरुण,संजय महतो ने चलाया है। डबिंग & बी जी एम श्रीमन बारिक का है एडिट & कलर रतीभान चौहान ने किया है,फाइट जॉनसन अरुण का है।विलास राउत, संजू टांडी ने गानो में कमाल की कोरियोग्राफी की है। मेकअप प्रवीण राजपूत ने किया है। रायपुर प्रभात सिनेमा के साथ प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में 2 सितम्बर को भव्य प्रदर्शन हेतु तैयार है ....।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads