छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया ला राखे रहिये के प्रमोशन में धमतरी पहुंचे फिल्म के कलाकार..19 अगस्त से देवश्री टाकीज धमतरी में दर्शकों की डिमांड पर प्रदर्शित की जावेगी फिल्म....।
धमतरी ए. बी. फिल्म्स के बैनर तले विगत 12 अगस्त को प्रदर्शित हुई चर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे पुरे छत्तीसगढ़ में धूममचा रही दर्शको का भरपूर प्यार आशीर्वाद फिल्म को मिल रहा है। आगामी शुक्रवार 19 अगस्त से देवश्री टाकीज धमतरी में दर्शकों की डिमांड पर प्रदर्शित की जावेगी।
निर्माता अभिनेता बॉबी खान ने बताया की फिल्म रिलीज के पहले ही गानों ने मचाया धूम दर्शको अव संगीत प्रेमीओ का लाखो विवेर्स अवं लाइक्स निरंतर मिल रहे है दर्शको को फिल्म भी परवारिक होने के कारण बेहद पसंद आ रही।
हिन्दी फिल्मों एवं सैकड़ों भोजपूरी फिल्मों में खलनायक की प्रमुख भूमिका निभाने वाले बिपिन सिंह और भोजपूरी फिल्मों की नायिका प्रतिभा पाण्डेय व तनुश्री एवं ललित उपाध्याय छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया ला राखे रहिये के प्रमोशन के मै रायपुर के दर्शको का प्यार दुलार व आशीर्वाद मिला । आपको बता दें कि ये फिल्म में नायिका तनुश्री के अलावा प्रतिभा पाण्डेय की फिल्म में बेहतरीन अदाकारी दिखाई देगी, दोनो नामचीन कलाकारों का आगमन से दृश्को ने अपने बिंच पाकर गदगद हुवे वहीं इस फिल्म में नायिका के पिता की भूमिका निभाने वाले ललित उपाध्याय भी भोजपूरी फिल्मों की शूटिंग को बीच में रुकवाकर रायपुर पहुंचे थे। एबी फिल्म के बैनर तले एवं राजेश नायक के निर्देशन में बनी संगीतमय रोमांश अव कमेडी से भरपूर मल्टी स्टारों से सजी वि शुद्ध पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर माया ला राखे रहिये" रिलीज से दिनो दर्शको के जुबान से बेहद धूम मचाये हुए है। लाखों में इसका विवेर्स अब लाइक्स मिल रहे है। पहले ही जबर्दस्त चर्चा में आ चुकी थी, इस फिल्म का गाना "सुनले रे मोर ज्वारा" पूरे छत्तीसगढ़ में इन बेहतरीन कर्णप्रिय गानों को लेकर खासकर युवक-युवतियाँ सहित हर वर्ग के लाखों लोगों ने इसकि रील बना कर सोशल मीडिया में अपलोड कर अपना प्यार दुलार दे रहे है संगीतप्रेमी स्वयं फिल्म और इसके गाने का प्रचार भी कर रहे है और बढिया रील बनाने वालों को फिल्म के निर्माता एवं हिरो बॉबी खान नगद पुरस्कार सहित स्पोर्टस सायकल के अलावा अन्य कीमती उपहार से उनका हौसला बढ़ाने पुरस्कृत किया है । इस फिल्म के गाने जगह जगह अब डीजे में भी "सुनले रे मोर ज्वारा सहित सभी गाने जमकर बज रहे है।
ज्ञातव्य हो कि फिल्म "मोर मया ला राखे रहिये के प्रोड्यूसर एवं नायक बॉबी खान ने बताया इसके अलावा इस फिल्म में भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता आनंद मोहन और उत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों के जाने माने एक्टर पत्रकार शमशीर सिवानी के साथ ही रवि साहू, श्रीमती अनुराधा दुबे, स्व. पुष्पांजलि शर्मा, एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध कमेडियन शैलेन्द्र भटट, शैलेष साहू, डॉ. रियाज अनवर, राजेन्द्र कर्ण, टेसू डोंगरे, प्रताप निषाद, शारदा, सीताराम सिन्हा, रानी यादव के अलावा अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज की चर्चित आइटम सांग की ख्याति प्राप्त कलाकारा सीमा ने भी इस फिल्म में एक आइटम सांग में जर्बदस्त डांस दिखाई देगा ।
फिल्म की पटकथा संवाद सलाम इरानी का है गीतकार और संगीतकार राजेश नायक है। एसोसिएट डायरेक्टर भूपेन्द्र चन्दनिया और मेकपमेन आलेख जेना उडिसा है। फिल्म में कोरियोग्राफी मास्टर