धमतरी- शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति भगवान श्री गणेश की प्रतिमा "धमतरी का राजा' बैठाते बेमिसाल 15 साल पूरे हो गए।
Sunday, August 21, 2022
Edit
14 फीट ऊंची होगी धमतरी के "राजा' श्री गणेश की मूर्ति,दुर्ग थनौद में हो रहा निर्माण...तैयारी जोरो पर.....।
इस साल मूर्ति बनाने में ऊंचाई का सीमा नहीं है,इसलिए समिति द्वारा 14 फीट ऊंची श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा बनवा रही है। यह प्रतिमा दुर्ग स्थित थनौद में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी स्वयं बना रहे है।गणेशोत्सव 31 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारी समितियों द्वारा शुरू कर दी गई है। धमतरी का राजा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा इस साल शनि मंदिर के ठीक सामने खाली जगह पर विराजिम होंगे। करीब 70 फीट एरिया में आकर्षक पंडाल बनवाए जा रहे है। धमतरी के कारीगर रायपुर से रंग-बिरंगे लाइट लाकर पंडाल को सजाएंगे। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि गणेश जी की प्रतिमा की ऊंचाई 14 फीट और वजन करीब 3 टन है। इसकी लागत 1 लाख रुपए है। मूर्ति थनौद से 28 अगस्त को लाई जाएगी। इसके बाद पंडाल में रखने के बाद मंच सहित पंडाल स्थल की साज-सज्जा होगी।
4 युवाओं ने मिलकर बनाई समिति, अब 20 हो गए शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति का गठन 14 साल पहले 2008 में हुई। समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा है। 4 लोगों ने समिति बनाई। धमतरी का राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश की प्रतिमा हर साल बैठाए जा रहे है। कोरोना के कारण 2 साल मूर्ति न बैठकर खर्च होने वाली राशि अनाथालय सहित जरूरत मंदों में बांटी गई थी। समिति में अब वर्तमान में कुल 20 सक्रिय सदस्य है। इनमें अपूर्व जैन, सिद्धार्थ लुंकड़, सन्नी ग्वाल, शुभम लुंकड़, चीराग तन्ना,आयुष लुनावत, पंकज लालवानी,अंशुल महावर,बुधादित्य तिवारी,वतन पारख,प्रतिक मुजवानी, अभिषेक अग्रवाल,अंकित मिश्रा, आदित्य चौबे प्रमुख रुप से तैयारी में जुटे हैं।
Previous article
Next article