11 वीं कला संकाय में अध्यनरत भीमेश ने पुस्तक कॉपी मिलने से मिली खुशी- मुरलीधर सिन्हा
Tuesday, August 2, 2022
Edit
गरियाबंद- आज मार्केटिंग सोसायटी गरियाबंद के अध्यक्ष इस क्षेत्र के समाज सेवक मुरलीधर सिन्हा ने विकासखंड गरियाबंद के ग्राम चिखली के निवासी ने बताया कि गैंदलाल गंधर्व ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में अपने सुपुत्र भीमेश गंधर्व 11 वीं कला में पढ़ रहे के लिए अपने माली हालत और गरीबी के चलते पुस्तक कॉपी स्टेशनरी सहयोग की माँग करने पर आज 11 वीं कला संकाय के समस्त पुस्तक, कॉपी एवं अन्य स्टेशनरी खरीदकर विद्यालय में संस्था प्रमुख व शिक्षकवृन्द के सम्मुख विद्यार्थी को प्रदान किया जिसे विद्यार्थी भीमेश गंधर्व पाकर बहुत खुश हुआ । इस अवसर भाजपा जिला गरियाबंद महामंत्री अनिल चन्द्राकर, प्राचार्या श्रीमति वन्दना पांडेय, व्याख्याता रघुनाथ साहू, पूर्व जनपद सदस्य शेषनारायण गजभिए एवं संस्था शिक्षकगण विद्यार्थी उपस्थित थे । संस्था प्रमुख श्रीमति वन्दना पांडेय ने दानदाता मुरलीधर सिन्हा जी एवं सहयोगियों के आभार व्यक्त किया ।
Previous article
Next article