Crime News:ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध धमतरी पुलिस ने शुरु किया तस्दीकी अभियान…..। - state-news.in
ad inner footer

Crime News:ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध धमतरी पुलिस ने शुरु किया तस्दीकी अभियान…..।

 


धमतरी-धमतरी पुलिस धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों एवं बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही ऑनलाईन शाॅपिंग साईट्स एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिए गए।



जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। धमतरी पुलिस को तकनीकी माध्यमों से जिले में निवासरत विभिन्न व्यक्तियों द्वारा विगत वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू,बटांची, स्नैपडील,अमेजॉन, शापक्लूज एवं मीशो के माध्यम से ऑन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों द्वारा मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किया गया है।

प्रशांत ठाकुर द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स से बटनदार,धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करें,जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें,धमतरी पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद व तत्पर है। पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा।

संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे ,सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी,धीरज डड़सेना आनंद कटकवार , कृष्णा पाटिल , झमेल सिंह राजपूत ,सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads