छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा के द्वारा मनाई गई डॉ खूबचन्द बघेल की जयंती।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा के द्वारा मनाई गई डॉ खूबचन्द बघेल की जयंती।
प्रशांत वर्मा: भाटापारा :- आपको बता दे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज नगर इकाई भाटापारा के द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ खूबचंद बघेल की आज मंगलवार को पटपर खूबचंद बघेल चौक के पास जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर वरिष्ट समाजिक जनो के द्वारा सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।तथा खूबचन्द बघेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।उक्त अवसर पर नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा ने कहा कि डॉक्टर बघेल एक गंभीर चिंतक विचारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाज सेवक समाज सुधारक लेखक के साथ ही कलाकार भी रहे जीवन भर रचनात्मक और किसान मजदूर हितेषी गतिविधियों से जुड़कर छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे इस कार्यक्रम में भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल सेवाराम वर्मा गिरधारी वर्मा राधेश्याम वर्मा रमेश वर्मा हेमलाल वर्मा सुरेश वर्मा जय लाल कश्यप कृष्ण कुमार वर्मा जितेंद्र नायक तेजराम वर्मा देवेंद्र वर्मा संदीप परगनिया, प्रशांत वर्मा आदि सामाजिक जयंत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे