छत्तीसगढ़ की संस्कृति हरेली तिहार मे गेड़ी चड़कर चौथे दिवस के आंदोलन का किया गया आगाज- - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

छत्तीसगढ़ की संस्कृति हरेली तिहार मे गेड़ी चड़कर चौथे दिवस के आंदोलन का किया गया आगाज-

 


छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन के चौथे दिवस ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के परम्परागत त्योहार हरेली तेहार जो राज्य की पहचान है प्रथम त्योहार को गेड़ी चड़कर राजकीय गीत के साथ हड़ताली कर्मचारी अधिकारियों साथियों की भारी भीड के साथ प्रारंभ किया गया. पण्डाल पर उपस्थित होकर हड़ताली कर्मचारियों अधिकारियों ने दो सुत्रीय मांग को लेकर आवाज बुंलद किया गया है। जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा जी, महासचिव बसंत त्रिवेदी जी एवं ब्लॉक संयोजक गरियाबंद मनोज कुमार खरे ने बताया कि प्रांतीय आह्वान अनुसार आंदोलन संचालित किया जा रहा है, हड़ताली साथियों ने चौथे दिवस के आंदोलन मे बड़चड् कर भाग लिया साथ ही हरेली त्योहार के उपलक्छ मे पंडाल पर ही नागर गेड़ी किसानी के औजार का विधिवत पूजन कर छत्तीसगढी व्यंजन का वितरण हड़ताली साथियों मे किया गया, चरण बद्ध आंदोलन के तीसरा चरण दिनांक 25 जुलाई 2022 से प्रारंभ हुआ है सभी ब्लाको मे हरेली त्योहार धरना स्थल पर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा गीत संगीत व्यंग एवं भाषण के माध्यम राज्य सरकार से अपनी मांगो को पूर्ण करने का आह्वान किया गया, 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन के प्रारंभ के चार दिवस ब्लॉक मुख्यालयों में हड़ताल आयोजित है जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी अधिकारी ब्लॉक मुख्यालयो में उपस्थित रहेगे एवं 29 जुलाई 2022 को जिला गरियाबंद के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला मुख्यालय मे ंइकट्ठा होकर धरना एवं महारैली के साथ राज्य शासन के वादा खिलाफी को लेकर राज्य शासन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपने व, छत्तीसगढ्र कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक द्वारा समस्त जिला संयोजक को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 29. जुलाई 2022 को जिला मुख्यालयों मे आयोजित धरना एवं महारैली के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौपे जाने वाले ज्ञापन की संख्या 01 नही 03 होगे जिसमें पहला ज्ञापन दो प्रमुख सूत्रीय मांग को लेकर जिला संयोजक द्वारा सौपा जावेगा साथ ही दूसरा ज्ञापन अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री के ना सौपा जावेगा एवं तीसरा ज्ञापन रसौईया साथियों की मांगो का पूर्णता हेतु किया जावेगा। 

आंदोलन के चौथे दिवस मुख्य मंच से प्रदीप वर्मा जिला संयोजक गरियाबंद मनोज खरे ब्लॉक संयोजक गरियाबंद, बसंत त्रिवेदी महासचिव, लखनलाल साहू ,के के निर्मलकर, सुदामा ठाकुर, पन्नालाल देवंशी, बसंत मिश्रा, दुर्गा धु्रव, कुबेर मेश्राम राजेंद्र धु्रव , देवेश शर्मा, अनुज ठाकुर, होरी लाल शर्मा, राजेश्वरी, राजेंद्र दुबे, जी.शर्मा, एनके वर्मा, प्रशांत अवधिया,आर के तलवारे नीलांबर पटेल बीके तिवारी और मोतीलाल साहू पेंशनर कल्याण संघ श्याम चंद्राकर आरपी दास अंकुर रात्रि नायब तहसीलदार, गोपाल गिरी गोस्वामी, जितेंद्र यादव, उमाशंकर साहू , आर बी पटेल, आरती बंजारा, पुरुषोत्तम चंद्राकर, विश्राम सिंह मंडावी , रोशन लाल पटेल, रितेश साहू , आशिष सिंह, चन्द्रभुषण पटेल आदि ने मंच के माध्यम से लोगों को संबोधित किया एवं शासन को जागरूक करने हेतु लोगो को एकजुट होकर अपनी मांगो को शासन स्तर तक पहुचाने व पुरी कराने का संकल्प लिया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer