अनिश्चित कालीन आंदोलन की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष निर्मलकर की अध्यक्षता में एशोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग हुई - state-news.in
ad inner footer

अनिश्चित कालीन आंदोलन की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष निर्मलकर की अध्यक्षता में एशोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग हुई

 


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में संगठन की ओर से लिए गए महंगाई भत्ता एवम सातवें वेतनमान के अनुरूप मकान भत्ता के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन के निर्णय को अन्य संगठनों की ओर से व्यापक समर्थन मिल रहा है इसी कड़ी में अनिश्चित कालीन आंदोलन की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर की अध्यक्षता में  एशोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग हुई । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के वर्चुअल बैठक में प्रांतीय जिला,विकासखंड एवं संकुल स्तर के पदाधिकारी गण  जुड़े थे। वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते तथा सातवें वेतनमानके अनुरूप मकान भत्ता नही दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की हुंकार भरी गयी।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी देवनाथ साहू ने कहा कि महंगाई भत्ता की लड़ाई में हम सबको एक साथ मिलकर किश्तों में आंदोलन न कर अनिश्चितकालीन आंदोलन को अंजाम देना होगा।उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा के पश्चात छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करण सिंह अटेरिया,शालेय शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे,नवीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत,शिक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी सहित कई संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दिए।आई टी सेल प्रभारी गिरीश शर्मा कहा की 25 जुलाई से हो रहे आंदोलन को आप सब सफल बनायें। जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने कहा कि चरणबद्ध,1 दिन या 2 दिन का आंदोलन करने से सरकार को अब तक कोई फर्क नही पड़ा है इसलिए अब हम सबको अपने अधिकार के खातिर आरपार की लड़ाई लड़नी होगी।

बैठक का संचालन नंदकुमार रामटेके एवं संजय यादव ने किया। उक्त आन लाईन मीटिंग में सँभागप्रभारी देवनाथ साहू,  जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर , प्रांतीय सहसचिव विनोद सिन्हा ,प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुरन लाल साहू , आईं टी सेल से गिरीश शर्मा,  जिला सचिव सुरेश केला ,कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके ,जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी , ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी गरियाबंद  ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर हुलस साहू , ब्लाक अध्यक्ष छुरा संतोष साहू   ब्लाक अध्यक्ष देवभोग  धोबलेश्वर बेहराजिला महिला प्रभारी जितेश्वरी साहू ,संजय यादव दिनेश निर्मलकर आर एस कंवर  ,किरण साहू ,राधेश्याम यदू ,मुकुंद कुटारे ,गौतम बिझेकर,भूपेन्द्र गिरि गोस्वामी , ,दिनेश्वर साहू ,रवि अग्रवर,कृष्ण कुमार बया,  डागेश्वर ध्रुव ,कमलेश त्रिवेंद्र,राजेश यदू,खेम सिंह ध्रुव ,जोहन दीवान ,झिलेन्द्र साहू ,रिखी राम बघेल राहुल यदू ,बलराम बंजारे ,महेन्द्र , गायत्री नेताम ,संगीता सोनवानी , ममता त्रिवेंद्र सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads