फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी.......पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा.......फिर दोस्ती करके.....किया ठगी.....आरोपी युवक को रुद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार.....।
धमतरी- फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती से दोस्ती करके 2,68,760/- रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी को पटना से रुद्री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मोह.महफूज द्वारा रूद्री निवासी 30 वर्षीय युवती को धोखाधड़ी करने की नियत से फेसबुक के माध्यम से एक फर्जी एकाउंट स्वराज पैकरा के नाम से बनाया था। उक्त फर्जी एकाउंट के माध्यम से पीड़िता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पीड़िता से दोस्ती कर जान पहचान बढाना शुरू किया। और फोन के माध्यम से भी बातचीत करना शुरू किया। पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने झांसा देने के लिये आरोपी मोह.महफूज के द्वारा अपना नाम स्वयं के आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ कर स्वराज पैकरा लिखकर एवं स्वंय को बिलासपुर रेल्वे विभाग में इंजीनीयर बताकर रेल्वे विभाग का कर्मचारी परिचय पत्र भी फर्जी तरीके से बनाकर पीड़िता को दिखाता था।
आरोपी द्वारा बेईमानीपूर्वक पीड़िता से पैसे प्राप्त करने के लिये कई बहाने करके पीड़िता से माह अप्रैल से सितंबर माह तक अलग अलग किश्तो में कुल 2,68,760/- रूपये ऑनलाईन के माध्यम से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी किया गया था। आरोपी द्वारा वर्ष 2021 में 02 बार पीड़िता से मिलने के बहाने धमतरी निजी लॉज में आकर जबरदस्ती छेड़छाड़ भी किया गया था।
आरोपी के द्वारा लगातार पैसे की मांग करने और पीड़िता के पैसे वापस नहीं करने पर पीड़िता को शक हुआ। और आरोपी फेसबुक धारक के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रूद्री में आकर माह अप्रैल 2022 शिकायत दी। प्रारंभिक तौर पर धारा 420 , 354 भा.द.वि. के तहत एफआईआर.दर्ज कर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई थी।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया।
विवेचना के दौरान फर्जी आधार कार्ड होने की पुष्टि भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण से व फर्जी रेल्वे आई कार्ड की पुष्टि रेल्वे विभाग से की गई है। आरोपी के द्वारा प्रयुक्त फेसबुक एकाउंट,पेटीएम खाता , मोबाईल नम्बरो की जानकारी संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त किया गया प्राप्त वांछित जानकारी के आधार पर संदेही का लोकेशन पटना बिहार का होना पता चला था ।
थाना सिविल लाईन रूद्री से थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में अन्य पुलिस स्टॉफ की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु पटना बिहार रवाना हुये थे।
रूद्री पुलिस टीम के द्वारा विवेचना के दौरान उपलब्ध इलेक्टॉनिक साक्ष्यों के आधार पर संदेही तक पहुंचकर। पटना में संदेही को दिनांक 17.07.2022 को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया। जो कि आरोपी के द्वारा अपना पूरा नाम पता मो.महफूज पिता स्व.तैयब उम्र 32 वर्ष निवासी फिरोज पैलेश फ्लैट नम्बर 102 समनपुरा राजाबाजार बिलाल मस्जिद के पास पटना बिहार बताया ।
मौके पर ही आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेकर प्रकरण के घटना से संबंधित मोबाईल सेट सिम नम्बर , खाता पासबुक,फर्जी आधार कार्ड, फर्जी रेल्वे विभाग का परिचय पत्र को बरामद कर जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी द्वारा प्रयुक्त बंधन बैंक स्थित खाता को फीज कराया गया है।
रूद्री पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी का टांजिट रिमांड लेकर आज आरोपी मो.महफूज को माननीय जेएमएफसी धमतरी न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है ।
आरोपी मोह.महफूज के विरूद्ध थाना रूद्री में धारा 420,354 भा.द.वि. व 66 डी आईटी एक्ट के तहत विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी के फर्जी फेसबुक एकाउंट के आधार पर एवं अन्य गतिविधियों से यह तथ्य सामने आया है। कि आरोपी के द्वारा ऐसी घटनाएं छत्तीसगढ़ की अन्य युवतियों के साथ घटित कर चुका या है या करने की तैयारी में है जिस संबंध में जांच कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, आरक्षक योगेश साहू, पंकज प्रधान, राजेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।